Indigo June Quarter Results: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत गिरकर 2176.3 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 2728.8 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले से लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 20496.3 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 19570.7 करोड़ रुपये था।
Indigo ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च बढ़कर 19231.9 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 17444.9 करोड़ रुपये के थे। EBITDAR एक साल पहले से 1.2 प्रतिशत लुढ़ककर 5738.6 करोड़ रुपये पर आ गया। जून 2024 तिमाही में यह 1.2 प्रतिशत था। जून 2025 के आखिर तक Indigo में प्रमोटर्स के पास 43.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
कितनी रही पैसेंजर्स की संख्या
IndiGo ने कहा है कि जून तिमाही में उसके पैसेंजर्स की संख्या 11.6 प्रतिशत बढ़कर 3.1 करोड़ हो गई। 30 जून 2025 तक एयरलाइन के पास 416 एयरक्राफ्ट थे। तिमाही के दौरान एयरक्राफ्ट्स की संख्या में 18 एयरक्राफ्ट की कमी आई। जून 2025 तिमाही में इंडिगो ने 2269 डेली फ्लाइट ऑपरेट कीं। इनमें नॉन-शेडयूल फ्लाइट भी शामिल हैं।
इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने एक बयान में कहा, “जून तिमाही में कई बड़ी बाहरी चुनौतियां रहीं, जिन्होंने पूरे एविएशन सेक्टर के लिए प्रतिकूल माहौल क्रिएट किया। रुकावटों के बावजूद, हमने जून 2025 तिमाही में 2176.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और लगभग 11% का शुद्ध प्रॉफिट मार्जिन दर्ज किया। रेवेन्यू के लिए वातावरण मंद रहा लेकिन हवाई यात्रा की मांग मजबूत रही। हमने 3.1 करोड़ से अधिक पैसेंजर्स को सर्विस दी। यह सालाना आधार पर लगभग 12 प्रतिशत की वृद्धि है। आगे हम एयर ट्रैवल की ग्रोथ को लेकर आशावादी बने हुए हैं। हम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कमिटेड हैं।”
InterGlobe Aviation का शेयर 30 जुलाई को BSE पर 0.59 प्रतिशत गिरावट के साथ 5721.10 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत तक टूटकर 5701 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 2.21 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। यह एक साल में 28 प्रतिशत लुढ़का है। वहीं 6 महीने पहले के भाव से 35 प्रतिशत नीचे है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 6,019.20 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,778.50 रुपये है।