Credit Cards

Hyundai Motor India Q1 Results: मुनाफे में 8% की मार, रेवेन्यू भी कम; शेयर टूटा

Hyundai Motor India Q1 Results: हुंडई के बोर्ड ने 21 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा मई महीने में की गई थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 12:31 AM
Story continues below Advertisement
Hyundai Motor India का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा।

Hyundai Motor India June Quarter Results: ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 1369.23 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 1489.65 करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 16412.87 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 17344.23 करोड़ रुपये था।

हुंडई मोटर इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 14780.47 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 15564.60 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। EBITDA 2185.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2340.3 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 13.3% पर आ गया, जो जून 2024 तिमाही में 13.5% था।

कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का रेवेन्यू 69192.9 करोड़ रुपये, EBITDA 8953.8 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 5640.2 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 12.9 प्रतिशत रहा।


फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट की फिक्स

हुंडई के बोर्ड ने 21 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। यह 5 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा मई महीने में की गई थी। अभी इस पर सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

Hyundai Motor India शेयर लाल निशान में

कंपनी के शेयर 30 जुलाई को लाल निशान में हैं। BSE पर दिन में कीमत पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत तक टूटकर 2075.55 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.76 प्रतिशत गिरावट के साथ 2084.95 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.70 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 28 प्रतिशत चढ़ा है। हुंडई मोटर इंडिया की शेयर बाजार में लिस्टिंग अक्टूबर 2024 में हुई थी। इसका 27858.75 करोड़ रुपये का IPO 2.37 गुना भरा था। यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है।

जून महीने में UBS ने शेयर के लिए 'Buy' कॉल के साथ 2350 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया था। शेयर को कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 20 ने 'Buy' रेटिंग, एक ने 'Hold' रेटिंग और 3 ने 'Sell' रेटिंग दी है।

NTPC Q1 Results: सरकारी कंपनी को ₹4774 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू में गिरावट; फोकस में रहेगा स्टॉक

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।