IndusInd Bank June Quarter Results: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 684.25 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 2152.16 करोड़ रुपये से 68 प्रतिशत कम है। कुल इनकम सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत घटकर 14420.12 करोड़ रुपये रह गई। जून 2024 तिमाही में यह 14988.02 करोड़ रुपये रही थी।
इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) जून 2025 तिमाही में 14.2 प्रतिशत की कमी के साथ 4640 करोड़ रुपये दर्ज की गई। एक साल पहले यह 5408 करोड़ रुपये थी।
IndusInd Bank की एसेट क्वालिटी गिरी
जून 2025 तिमाही में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गया। एक साल पहले यह 2.02 प्रतिशत था। नेट एनपीए रेशियो 1.12 प्रतिशत हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 0.60 प्रतिशत था। रिटर्न ऑन एसेट्स का रेशियो घटकर 0.51 प्रतिशत पर आ गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 1.68 प्रतिशत था।
Indusind Bank का शेयर BSE पर 2.6 प्रतिशत गिरकर 802.15 रुपये पर बंद हुआ है। बैंक का मार्केट कैप 62400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कीमत एक साल में 43 प्रतिशत और 6 महीनों में 14 प्रतिशत नीचे आई है। बैंक में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 15.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
चीफ HR ऑफिसर ने हाल ही में दिया इस्तीफा
इंडसइंड बैंक से हाल ही में चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) ऑफिसर जुबिन मोदी ने इस्तीफा दिया है। वह बैंक से बाहर नए मौके तलाशना चाहते हैं। जुबिन पिछले 20 साल से बैंक के साथ थे। उन्होंने इस्तीफे में कहा है कि इंडसइंड बैंक को छोड़कर जाना उनके लिए एक मुश्किल फैसला रहा। मोदी ने 25 जुलाई को इस्तीफा दिया। इंडसइंड बैंक के लिए उनकी सर्विस 24 अक्टूबर 2025 से खत्म हो जाएगी।