BEL June Quarter Results: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 969.91 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 791 करोड़ रुपये से 22.6 प्रतिशत ज्यादा है। मुनाफे ने मनीकंट्रोल के पोल में जताए गए अनुमान को भी पीछे छोड़ दिया। पोल में ब्रोकरेजेज ने कंपनी का मुनाफा 925 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई थी।
कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 4439.74 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 4243.57 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के पोल में रेवेन्यू 4708 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
BEL ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में कुल खर्च घटकर 3323.70 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 3404.23 करोड़ रुपये के थे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को नवरत्न स्टेटस मिला हुआ है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 51.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
2 साल में 200 प्रतिशत उछला BEL का शेयर
28 जुलाई को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर BSE पर लगभग 1.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 389.35 रुपये पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 2.84 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 2 साल में 200 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। वहीं 6 महीनों में इसने लगभग 51 प्रतिशत और 3 महीनों में 27 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 435.95 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 240.15 रुपये है।
हाल ही में मिला 1640 करोड़ का ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को हाल ही में 1640 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर उसे इंडियन आर्मी से एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार्स (अतुल्य) के लिए मिला है। BEL एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी है और रक्षा मंत्रालय के तहत आती है। कंपनी का कहना है कि DRDO द्वारा डिजाइन किए जाने वाले और BEL द्वारा बनाए जाने वाले ये स्वदेशी रडार, सभी मौसमों में दिन और रात के दौरान हवाई खतरों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। इनका इस्तेमाल निगरानी, एक्वीजीशन, एयर टारगेट्स को ट्रैक करने और एयर डिफेंस गन्स को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।