NMDC Q2 Results: सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC लिमिटेड के शेयर बुधवार, 29 अक्टूबर को अपने दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे पिछले साल की तुलना में लगभग हर पैमाने पर बेहतर रहे।
NMDC Q2 Results: सरकारी माइनिंग कंपनी NMDC लिमिटेड के शेयर बुधवार, 29 अक्टूबर को अपने दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे पिछले साल की तुलना में लगभग हर पैमाने पर बेहतर रहे।
सितंबर तिमाही में NMDC का नेट प्रॉफिट 41% बढ़कर ₹1,683 करोड़ हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹1,193 करोड़ था। यह आंकड़ा CNBC-TV18 के अनुमान ₹1,621 करोड़ से भी ज्यादा रहा।
रेवेन्यू में 30% की बढ़त
NMDC का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30% बढ़कर ₹6,378.1 करोड़ पहुंच गया, जो CNBC-TV18 के पोल ₹5,825 करोड़ से अधिक है। मजबूत बिक्री और बेहतर रियलाइजेशन ने रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट किया।
EBITDA और मार्जिन में सुधार
सितंबर तिमाही में NMDC का EBITDA 44% बढ़कर ₹1,993 करोड़ रहा। यह अनुमानित ₹1,997 करोड़ के लगभग बराबर है। EBITDA मार्जिन भी 28.2% से बढ़कर 31.2% तक पहुंच गया। हालांकि, उम्मीद थी कि यह करीब 34% तक जा सकता है।
कंपनी के मुताबिक, कम प्रोडक्शन कॉस्ट, बेहतर रियलाइजेशन और ऑपरेटिंग एफिशिएंसी की वजह से मार्जिन में यह सुधार आया।
Iron Ore उत्पादन और डिस्पैच में बढ़ोतरी
इस महीने की शुरुआत में जारी प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, कंपनी का आयरन ओर प्रोडक्शन सालाना आधार पर 23.3% बढ़कर 10.2 मिलियन टन (MT) रहा। वहीं, डिस्पैच भी 10.2% बढ़कर 10.7 MT हो गए। यानी उत्पादन और सप्लाई दोनों ही मोर्चों पर कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा।
कीमतों में हालिया कटौती
हाल ही में NMDC ने अपने लंप्स की कीमतों में ₹550 प्रति टन और फाइंस की कीमतों में ₹500 प्रति टन की कटौती की है। बाजार अब कंपनी के मैनेजमेंट से इस प्राइस कट की वजह जानने का इंतजार कर रहा है। साथ ही, उसकी नजर आगे के वॉल्यूम और कैपेक्स आउटलुक पर मैनेजमेंट की राय पर भी है।
NMDC शेयरों में तेजी
नतीजों के ऐलान के बाद NMDC का शेयर 3.9% चढ़कर ₹77.65 पर पहुंच गया था। हालांकि, फिर मुनाफावसूली के चलते इसमें थोड़ी कमजोरी दिखी। दोपहर 2.45 बजे तक स्टॉक 3.30% की बढ़त के साथ ₹77.09 पर ट्रेड कर रहा था। साल की शुरुआत से अब तक स्टॉक 17% की बढ़त दर्ज कर चुका है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।