IRCTC Q1 Results: सरकारी रेलवे कंपनी को जून तिमाही में ₹331 करोड़ मुनाफा, रेवेन्यू भी उछला

IRCTC Q1 Results: ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग और केटरिंग की सुविधा देने वाली IRCTC ने जून तिमाही में ₹331 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹1,160 करोड़ रहा। जानिए रिजल्ट की डिटेल।

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
IRCTC Q1 results: एक साल पहले कंपनी का मुनाफा ₹308 करोड़ था।

IRCTC Q1 Results: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। ऑपरेशंस से टैक्स के बाद मुनाफा ₹331 करोड़ दर्ज किया, जो सालाना आधार (YoY) आधार पर 7.4% की बढ़ोतरी है। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा ₹308 करोड़ था। वहीं, रेवेन्यू ₹1,159.6 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹1,117.5 करोड़ था।

मार्जिन में भी दिखा सुधार

कैटरिंग, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (रेलनीर), इंटरनेट टिकटिंग और टूरिज्म सेगमेंट ने स्थिर प्रदर्शन किया। इसमें इंटरनेट टिकटिंग ने रेवेन्यू में सबसे बड़ा योगदान दिया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 5.8% बढ़कर ₹396 करोड़ रहा। यह पिछले वर्ष ₹375 करोड़ था। EBITDA मार्जिन इस दौरान 33.5% से सुधरकर 34.2% पर पहुंचा।


बोर्ड का बड़ा फैसला

IRCTC के बोर्ड ने रॉयल इंडियन रेल टूर्स लिमिटेड (RIRTL) के विंडिंग-अप प्रोसीडिंग शुरू करने को मंजूरी दी है। यह IRCTC और कॉक्स एंड किंग्स लिमिटेड का जॉइंट वेंचर है। संबंधित याचिका कंपनीज एक्ट, 2013 के तहत NCLT, नई दिल्ली में दायर की जाएगी।

कानूनी और टैक्स से जुड़ी चुनौतियां

बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद, IRCTC कई कानूनी व कर संबंधी विवादों में फंसी हुई है। प्रमुख मुद्दों में ट्रेनों में कैटरिंग सेवाओं के लिए बढ़ी हुई लाइसेंस फीस का विवाद शामिल है। इसका वित्तीय असर अभी खातों में दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा, रेलनीर प्लांट्स के डेवलपर-कम-ऑपरेटर्स को जीएसटी रीइंबर्समेंट पर भी विवाद जारी है।

BPCL Q1 Results: सरकारी तेल कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा डबल, फोकस में रहेगा स्टॉक

नेशनल एंटी-प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी (NAA) ने पहले रेलनीर बिक्री में कथित मुनाफाखोरी को लेकर नोटिस जारी किया था, जो अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) में समीक्षा के अधीन है।

बोर्ड ने कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर भरोसा जताया और कहा कि IRCTC नियामकीय चुनौतियों से निपटते हुए अपने बाजार में मजबूत स्थिति बनाए रखेगी तथा शेयरधारकों को मूल्य प्रदान करती रहेगी।

IRCTC के शेयरों का हाल

IRCTC के बुधवार को 1.16% की बढ़त के साथ 728.90 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने के दौरान स्टॉक 5.37% नीचे आया है। वहीं, बीते 1 साल के दौरान इसमें 20.64% की गिरावट आई है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद से स्टॉक ने 367.75% का रिटर्न दिया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 13, 2025 5:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।