ITC Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 3% बढ़ा, रेवेन्यू में 19% का उछाल

ITC Q1 Results: जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 16752.31 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 74,236.07 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
ITC Limited का शेयर 1 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 416.50 रुपये पर बंद हुआ।

ITC Limited का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर केवल 3 प्रतिशत बढ़ा। यह 5244.20 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 5091.59 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 23129.35 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 19350.08 करोड़ रुपये से 19 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि खाद्य तेल, गेहूं, मैदा, कोकोआ की बढ़ी हुई कीमत की वजह से मार्जिन पर दबाव बना हुआ है।

ITC ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 16752.31 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 13217.97 करोड़ रुपये के थे। तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 31.7% रहा, जो एक साल पहले 37% था। EBITDA एक साल पहले से 5.2% बढ़कर 6261 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 74,236.07 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 35,195.61 करोड़ रुपये रहा था।

किस सेगमेंट में कितना रेवेन्यू


जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर सिगरेट कारोबार का रेवेन्यू 7.7 प्रतिशत बढ़कर 8,520 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफा 3.7 प्रतिशत बढ़कर 5,145 करोड़ रुपये हो गया। एफएमसीजी कारोबार ने 5777 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत अधिक है। एग्री बिजनेस से रेवेन्यू 38.9 प्रतिशत बढ़कर 9,685 करोड़ रुपये और मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 434 करोड़ रुपये हो गया। पेपरबोर्ड, कागज और पैकेजिंग कारोबार से स्टैंडअलोन रेवन्यू 7 प्रतिशत बढ़कर 2,116 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफा 37.8 प्रतिशत गिरा।

Delhivery Q1 Results: मुनाफा 67% बढ़कर हुआ ₹91 करोड़, इनकम रही 6% ज्यादा

ITC का शेयर 1 प्रतिशत चढ़कर बंद

ITC Limited का शेयर 1 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 416.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5.21 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। एक साल में शेयर 11 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।एनालिस्ट्स को शेयर की कीमत 521 रुपये तक चढ़ने की उम्मीद है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Aug 01, 2025 6:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।