Delhivery June Quarter Results: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम 2423.89 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की इनकम 2282.21 करोड़ रुपये से 6 प्रतिशत ज्यादा है। कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 67.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 91.04 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 54.36 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके खर्च 2326.65 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 2222.88 करोड़ रुपये के थे। वित्त वर्ष 2025 में डेल्हीवरी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8,252.45 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 112.53 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.52 करोड़ रुपये रही।
Delhivery शेयर 3 महीनों में 40 प्रतिशत उछला
Delhivery का शेयर BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 429.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 32000 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 6 महीनों में 34 प्रतिशत और 3 महीनों में 40 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 449.30 रुपये है, जो 24 जुलाई 2025 को देखा गया। शेयर ने 52 सप्ताह का निचला स्तर 236.80 रुपये 13 मार्च 2025 को छुआ।
डेल्हीवरी में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। डेल्हीवरी मई 2022 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 5235 करोड़ रुपये का IPO 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था।