June Aviation Data : डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने जून महीने के घरेलू एयर ट्रैफिक से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। जून महीने में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 18.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 1.24 करोड़ पैसेंजर्स ने हवाई यात्रा की है। हालांकि, पिछले महीने की तुलना में डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में 5.5 फीसदी की कमी आई है। मई में कुल 1.32 करोड़ पैसेंजर्स ने हवाई यात्रा की थी।
एयर ट्रैफिक में प्री-कोविड लेवल की तुलना में उछाल
एयर ट्रैफिक में प्री-कोविड लेवल की तुलना में काफी उछाल देखा गया है। जून 2019 में घरेलू एयरलाइंस ने सिर्फ 1.20 करोड़ यात्रियों को सफर कराया था। जून लगातार चौथा महीना है जब भारत में डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक प्री-कोविड लेवल को पार कर गया है।
इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी जून में 180 बेसिस प्वाइंट बढ़ी। गोफर्स्ट की आर्थिक संकट के बाद इंडिगों की बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गो फर्स्ट की उड़ानें 3 मई से अब तक बंद हैं। मई में 390 बेसिस प्वाइंट, अप्रैल में 70 बेसिस प्वाइंट, मार्च में 90 बेसिस प्वाइंट और फरवरी में 130 बेसिस प्वाइंट बढ़ने के बाद जून में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 63.2 फीसदी रही। एयरलाइन ने जून में 78.93 लाख पैसेंजर्स को यात्रा कराई।
एयर इंडिया की क्या है स्थिति
एयर इंडिया ने जून में दूसरे सबसे बड़े डोमेस्टिक कैरियर के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी। इस अवधि के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट में 12.13 लाख यात्रियों ने सफर किया और इसके साथ ही एयरलाइन ने 9.7 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल की। टाटा-ग्रुप एयरलाइन ने मई और जून में लगातार दो महीनों तक अपनी बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी देखी, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट की उड़ानों का बंद होना है। एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी जनवरी में 9.2 फीसदी से गिरकर अप्रैल में 8.6 प्रतिशत हो गई, जो हर महीने 20-30 बेसिस प्वाइंट गिर रही थी।
अन्य एयरलाइनों का क्या है हाल
जून में विस्तारा की बाजार हिस्सेदारी 90 बेसिस प्वाइंट गिरकर 8.1 फीसदी हो गई। एयरलाइन में पिछले महीने 10.11 लाख पैसेंजर्स ने सफर किया। एयरएशिया इंडिया बाजार हिस्सेदारी के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गई। जून में इसकी बाजार हिस्सेदारी 10 आधार अंक बढ़कर 8 फीसदी हो गई, क्योंकि 10.04 लाख यात्रियों ने इसकी फ्लाइट्स में उड़ान भरी।
स्पाइसजेट से आगे निकला अकासा एयर
अकासा एयर ने जून में बाजार हिस्सेदारी के मामले में स्पाइसजेट को पीछे छोड़ दिया। इसने जून में 6.18 लाख यात्रियों को सफर कराया और 4.9 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी हासिल की। जून में अकासा एयर की बाजार हिस्सेदारी में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी देखी गई।