Just Dial Q1 Results: जून तिमाही में 13% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू और यूजर ग्रोथ में भी उछाल

Just Dial Q1 Results: जस्ट डायल का Q1 FY26 मुनाफा 13% बढ़कर ₹160 करोड़ पहुंच गया। रेवेन्यू, यूजर ग्रोथ, पेड कैंपेन और इनवेस्टमेंट इनकम में भी मजबूती दिखी। बुधवार को जस्ट डायल के स्टॉक पर निवेशकों का फोकस रहेगा।

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 11:22 PM
Story continues below Advertisement
Just Dial पर अब 230.5 मिलियन इमेजेज और 153.7 मिलियन रेटिंग्स व रिव्यूज हैं।

Just Dial Q1 Results: लोकल सर्च इंजन Just Dial Ltd ने मंगलवार, 15 जुलाई को अपने जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13% बढ़कर ₹160 करोड़ हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹141 करोड़ था।

रेवेन्यू और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस

जस्ट डायल का ऑपरेशनल रेवेन्यू 6.2% बढ़कर ₹298 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹281 करोड़ था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का EBITDA 7.2% बढ़कर ₹86.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹80.6 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 29% रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 28.7% था।


यूजर ग्रोथ और लिस्टिंग डेटा

इस तिमाही में Just Dial पर क्वार्टरली यूनिक विजिटर्स की संख्या 193.2 मिलियन रही। यह सालाना 6.6% और तिमाही आधार पर 1.0% ज्यादा है। मोबाइल डिवाइसेज से 86.9% ट्रैफिक आया। एक्टिव लिस्टिंग्स 10.6% बढ़कर 4.97 करोड़ हो गईं। इसमें 9.38 लाख लिस्टिंग्स की नेट ऐडिशन हुई। जियो-कोडेड लिस्टिंग्स 18.2% बढ़कर 3.48 करोड़ हो गईं।

कंटेंट और पेड कैंपेन

प्लेटफॉर्म पर अब 230.5 मिलियन इमेजेज और 153.7 मिलियन रेटिंग्स व रिव्यूज हैं। इनमें क्रमशः 16.2% और 3.1% की सालाना वृद्धि हुई है। एक्टिव पेड कैंपेन की संख्या 4.3% बढ़कर 6.17 लाख हो गई है।

अन्य फाइनेंशियल अपडेट्स

30 जून 2025 तक Just Dial के पास कुल कैश और इनवेस्टमेंट्स ₹5,429.8 करोड़ के स्तर पर थे। यह 14.2% की सालाना ग्रोथ है। अदर इनकम 46.5% बढ़कर ₹127.3 करोड़ पहुंच गई। इसकी वजह बॉन्ड यील्ड में गिरावट और बड़ा ट्रेजरी पोर्टफोलियो रहा।

लाभ और टैक्स

Profit Before Tax (PBT) 29.3% बढ़कर ₹198.9 करोड़ रहा। नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर ₹159.6 करोड़ हो गया, जिसमें 19.7% का नॉर्मलाइज्ड टैक्स रेट रहा। पिछले साल FY25 में यह वन-ऑफ बेसिस पर 12% था। Deferred Revenue 6.9% बढ़कर ₹534.6 करोड़ हो गया।

शेयर परफॉर्मेंस

जस्ट डायल के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए। मंगलवार को Just Dial के शेयर बीएसई पर ₹941.10 पर बंद हुए, जो ₹6.60 या 0.71% की बढ़त है। पिछले 1 महीने के दौरान स्टॉक में 6.65% की तेजी आई है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में जस्ट डायल का शेयर 6.60% नीचे आया है। जस्ट डायल का मार्केट कैप ₹8.01 हजार करोड़ है।

यह भी पढ़ें : Multibagger Stocks: मल्टीबैगर स्टॉक्स तलाशना आसान, सिर्फ इन 5 बातों का रखें ध्यान

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।