Get App

पहले 90 घंटे काम...अब एक दिन छुट्टी, L&T के चेयरमैन ने महिला कर्मचारियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

इस साल के शुरुआत में ही लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने यहां काम करने वालों को 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी। जनवरी में अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान, सुब्रह्मण्यन ने उन्हें हफ्ते में 90 घंटे के काम करने की सलाह दी और कर्मचारियों के घर पर वक्त बिताने पर सवाल उठाए थे

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 7:07 PM
Story continues below Advertisement
फिर चर्चाओं में L&T चेयरमैन सुब्रमण्यन, महिला कर्मचारियों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (S. N. Subrahmanyan) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपने कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एसएन सुब्रह्मण्यन ने घोषणा की है कि अब कंपनी की महिला कर्मचारियों को पीरियड्स के दौरान एक दिन की छुट्टी मिलेगी। बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो में कुल 60,000 कर्मचारी हैं, जिनमें से करीब 9% महिलाएं हैं। इस फैसले के साथ, यह कंपनी अपने क्षेत्र में ऐसी सुविधा देने वाली पहली कंपनी बन गई है।

एसएन सुब्रह्मण्यन के इस बयान पर हुआ था बवाल

बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने यहां काम करने वालों को 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी। जनवरी में अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान, सुब्रह्मण्यन ने उन्हें हफ्ते में 90 घंटे के काम करने की सलाह दी और कर्मचारियों के घर पर वक्त बिताने पर सवाल उठाए थे।


उन्होंने कर्मचारियों को काम को प्रॉयरिटी देने की सलाह दी और कहा कि, 'मुझे खेद है कि मैं आप से रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को काम करवा पाऊं, तो मुझे ज़्यादा खुशी होगी क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं।' उन्होंने आगे कहा कि, "आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो।"

वहीं 90 घंटे काम और पत्नी को घूरने वाले बयान को लेकर लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। जिसके बाद एसएन सुब्रह्मण्यन की कंपनी ने बकायदा एक बयान जारी कर इस बात पर सफाई दी थी। वहीं अब कंपनी अपने एक और फैसले की वजह से चर्चा में आ गई है।

पीरियड्स लीव की होती रही है मांग

अगस्त 2024 से, ओडिशा ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां सरकारी और निजी दोनों सेक्टर की महिला कर्मचारियों को पीरियड्स के लिए एक दिन की छुट्टी मिल रही है। वहीं कर्नाटक सरकार महिलाओं को साल में छह दिन का पीरियड्स लीव देने पर विचार कर रही है। इसके लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है। इसका मकसद महिलाओं की पीरियड्स से जुड़ी दिक्कतों को कम कर उनके काम और जीवन के संतुलन को बेहतर बनाना है। भारत में कई कंपनियां भी अपनी महिला कर्मचारियों के लिए पीरियड्स लीव देती हैं। जिसमें, जोमैटो का नाम भी शामिल है। जोमैटो, हर साल 10 दिन का पीरियड्स लीव देती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 06, 2025 7:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।