एजुकेशन न्यूज़ (Education News)

BPSC Special Teacher Exam: BPSC ने जारी किया स्पेशल टीचर भर्ती एग्जाम की टेंटेटिव डेट, इस दिन होगा परीक्षा

BPSC ने स्पेशल टीचर भर्ती 2025 के एग्जाम की टेंटेटिव डेट जारी कर दी हैं। स्पेशल टीचर के कुल 7279 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती का एग्जाम 29 जनवरी को हो सकता है। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 05:02 PM

मल्टीमीडिया

ITC समेत इन शेयरों के आए बुरे दिन?

देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी आईटीसी के शेयरों में आज सोमवार 1 दिसंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही VST इंडस्ट्रीज और गॉडफ्रे फिलिप्स जैसी दूसरी सिगेरट कंपनियो के शेयर लाल निशान में रहे। सुबह-सुबह मार्केट खुलते ही इन शेयरों पर भारी दबाव दिखा। इसकी वजह है सरकार के दो नए बिल, जो लोकसभा में पेश होने जा रहे हैं। क्या हैं ये बिल? इससे सिगरेट पान-मसाले पर कितना टैक्स बढ़ने वाला है? इससे इन कंपनियों की कमाई पर क्या असर पड़ेगा? और क्या तंबाकू कंपनियों के स्टॉक्स के लिए यह एक बड़ा झटका है? आइए अगले कुछ मिनटों में यह पूरा मामला समझते हैं

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 22:32