Macrotech Developers: मुकदमेबाजी पर अभिषेक लोढ़ा बोले- यह पूरी तरह कॉरपोरेट विवाद, भाइयों के बीच कुछ नहीं

Macrotech Developers: HoABL छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा बनाई गई है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने आरोप लगाया है कि HoABL ने उनकी ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है और इसके लिए कोर्ट से उचित आदेश, राहत और हर्जाने की मांग की है

अपडेटेड Jan 26, 2025 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
Macrotech Developers ने आरोप लगाया है कि HoABL ने उनकी ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है

Macrotech Developers: ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर लोढ़ा ब्रदर्स के बीच का विवाद ‘पूरी तरह से कॉरपोरेट’ है और इसका ‘भाइयों से कोई लेना-देना नहीं है।’ यह कहना है रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक लोढ़ा का। बता दें कि यह विवाद कंपनी और अभिनंदन लोढ़ा फैमिली के बीच चल रहा है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढा (HoABL) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

HoABL छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा बनाई गई है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने आरोप लगाया है कि HoABL ने उनकी ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है और इसके लिए कोर्ट से उचित आदेश, राहत और हर्जाने की मांग की है।

अभिषेक लोढ़ा ने विवाद पर खुलकर रखी राय


अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि उन्हें अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा रियल एस्टेट का कारोबार करने से कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी को अपने ट्रेडमार्क – ‘लोढ़ा’ और ‘लोढ़ा ग्रुप’ की सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है। मैक्रोटेक डेवलपर्स शेयर बाजारों में लिस्टेड देश की लीडिंग रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है, जबकि ‘हाउस ऑफ अभिनव लोढ़ा’ अयोध्या सहित कई शहरों में प्लॉट डेवलपमेंट में लगी है।

इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अभिषेक ने कहा, “वह (अभिनंदन) मेरा भाई है। मुझे उससे बहुत लगाव है और मैंने उसकी मदद के लिए जो कुछ भी कर सकता था, किया है और मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं। यह ट्रेडमार्क के एक बहुत ही साधारण मुद्दे पर मुकदमा है।”

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उपभोक्ताओं को यह जानने का अधिकार है कि वे किस कंपनी के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘लोढ़ा’ ब्रांड पिछले चार दशक में काफी प्रयासों से बनाया गया है। एक कंपनी के रूप में हम अपने ब्रांड को कमजोर नहीं होने दे सकते। अभिषेक ने कहा कि मैक्रोटेक के शेयरधारकों में दुनिया के कुछ टॉप निवेशक शामिल हैं, इसलिए कंपनी को अपने कंज्यूमर्स और शेयरधारकों के हितों की रक्षा के लिए मुकदमा दायर करना पड़ा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 26, 2025 9:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।