फिनटेक स्टार्टअप मोबीक्विक (MobiKwik) के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 80 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई हैं। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि FY22 में उसका रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी बढ़कर 540 करोड़ रुपये रहा।
फिनटेक स्टार्टअप मोबीक्विक (MobiKwik) के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 80 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई हैं। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि FY22 में उसका रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी बढ़कर 540 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बताया कि उसका कंट्रीब्यूशन मार्जिन वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 147 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 21 करोड़ रुपये था। मोबीक्विक का टोटल कैश बर्न वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में 72.5 करोड़ रहा।
मोबीक्विक ने दावा किया वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उसका EBITDA (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन) पॉजिटिव हो गया। हालांकि इसने नेट प्रॉफिट के आंकड़ों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का कुल लॉस 110.99 करोड़ रुपये था। FY22 फिनटेक स्टार्टअप के लिए एक अहम साल था, जिसमें कंपनी ने वेंचर कैपिटल में 3.5 करोड़ जुटाए। इसके पेमेंट प्लेटफॉर्म पर 2.2 करोड़ यूजर्स जुड़े हैं, जिससे कुल यूजर्स बेस करीब 12.7 करोड़ हो गया।
वित्त वर्ष 2022 के लिए मोबीक्विक का ग्रॉस GMV 34.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 132% साल अधिक है।
मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना ताकू ने कहा, "सबसे अहम उपलब्धि दूसरी छमाही में EBITDA का लाभदायक होना रहा। बिजनेस अब आत्मनिर्भर हो रहा है। हमें न केवल अपने शॉर्ट-टर्म वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने का यकीन है। बल्कि एक फुल-सर्विस नियोबैंक में बदलने का एक लंबी अवधि का उद्देश्य भी है।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।