Muthoot Finance Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 90% बढ़ा, रेवेन्यू में भी इजाफा

Muthoot Finance Q1 Results: जून 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 6450.13 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड बेसिस पर खर्च 3830.99 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 73.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है

अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement

Muthoot Finance June Quarter Results: मुथूट फाइनेंस ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। ​कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर मुनाफा एक साल पहले से लगभग 90 प्रतिशत बढ़कर 2046 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1078.68 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 2016.2 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1164.03 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 6450.13 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 4473.86 करोड़ रुपये से 44 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 5703.31 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के रेवेन्यू 3703.78 करोड़ रुपये से 54 प्रतिशत ज्यादा है।

कैसे रहे खर्च


Muthoot Finance ने शेयर बाजारों को बताया है कि कंसोलिडेटेड बेसिस पर उसके खर्च जून 2025 तिमाही में 3830.99 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 2846.76 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मुथूट फाइनेंस के स्टैंडअलोन लोन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) जून 2025​ तिमाही में 1.2 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 42 प्रतिशत ज्यादा है। गोल्ड लोन AUM भी एक साल पहले से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.13 लाख करोड़ रुपये हो गया।

मुथूट फाइनेंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसके बोर्ड ने कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Muthoot Money Limited में 500 करोड़ रुपये और Muthoot Homefin (India) Limited में 200 करोड़ रुपये का एडिशनल अमाउंट डालने को भी मंजूरी दी है।

Muthoot Finance शेयर लाल निशान में बंद

मुथूट फाइनेंस का शेयर 13 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 2510.75 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। यह एक साल में 35 प्रतिशत और 3 महीनों में 13 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2717 रुपये है, जो 24 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1751.50 रुपये 14 नवंबर 2024 को देखा गया।

IRCTC Q1 Results: सरकारी रेलवे कंपनी को जून तिमाही में ₹331 करोड़ मुनाफा, रेवेन्यू भी उछला

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Aug 13, 2025 5:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।