Credit Cards

Navi में सचिन बंसल ने छोड़ा CEO का पद, संभालेंगे एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी; 2 नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अपॉइंट

सचिन बंसल ने एक बयान में कहा कि यह रिस्ट्रक्चरिंग एक स्ट्रैटेजिक माइलस्टोन है, जो हमें लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर फोकस करने में सक्षम बनाती है। बयान में स्पष्ट किया गया है कि यह Navi के सामने आई हाल की किसी भी रेगुलेटरी चुनौती का जवाब देने वाला कदम नहीं बल्कि परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया कदम है

अपडेटेड Feb 14, 2025 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर 2024 में RBI ने नवी फिनसर्व को कर्ज देने से रोक दिया था। इसके बाद दिसंबर 2024 में यह प्रतिबंध हटा लिया था।

नवी ग्रुप (Navi Group) में टॉप लेवल पर बड़े बदलाव की खबर आई है। फाउंडर सचिन बंसल ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। राजीव नरेश को नवी टेक्नोलोजिज लिमिटेड (NTL) का सीईओ और अभिषेक द्विवेदी को नवी फिनसर्व लिमिटेड (NFL) का सीईओ बनाया गया है। सचिन बंसल नवी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर रहेंगे। नवी के अनुसार, नरेश और द्विवेदी दोनों ही ऑर्गेनाइजेशन की शुरुआती फाउंडिंग टीम का हिस्सा हैं और पिछले 6 वर्षों में नवी ग्रुप में कई तरह के लीडरशिप रोल निभा चुके हैं।

बंसल ने एक बयान में कहा, "यह रिस्ट्रक्चरिंग एक स्ट्रैटेजिक माइलस्टोन है, जो हमें लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर फोकस करने में सक्षम बनाती है। राजीव और अभिषेक दोनों ने हमारी ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और मुझे विश्वास है कि हम अपने नए रोल संभालने के बाद भी ग्रोथ दर्ज करते रहेंगे।"

बंसल ने कहा, "एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालने से मुझे नवी ग्रुप के ओवरऑल विजन को गाइड करने के लिए अपनी कोशिशों को समर्पित करने की इजाजत मिलती है, जबकि राजीव और अभिषेक अपने-अपने कारोबारों का नेतृत्व करेंगे।"


परफॉरमेंस बेहतर बनाने के लिए उठाया गया कदम

बयान में स्पष्ट किया गया है कि यह कंपनी के सामने आई हाल की किसी भी रेगुलेटरी चुनौती का जवाब देने वाला कदम नहीं बल्कि परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया कदम है। अक्टूबर 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवी फिनसर्व को कर्ज देने से रोक दिया था। इसके बाद दिसंबर 2024 में यह प्रतिबंध हटा लिया था और नवी को अपने ग्राहकों को लोन प्रोडक्ट जारी करने की इजाजत मिल गई थी।

Bajaj Consumer Care Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 30% घटा, शेयर 3% टूटा

नवी फिनसर्व पर पाबंदी लगाते वक्त RBI ने कहा था कि कंपनी उपभोक्ताओं से बेहद ज्यादा ब्याज वसूल रही है और लोन्स को सदाबहार बना रही है। इससे 1 लाख रुपये से कम के लोन सेगमेंट के ग्राहक ऋणग्रस्त हो रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।