Nestle India September Quarter Results: मैगी, किटकैट, नैस्केफै जैसे ब्रांड्स की मालिक नेस्ले इंडिया ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 743.17 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 899.49 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.5 प्रतिशत बढ़कर 5643.61 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तिमाही में यह 5104 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च बढ़कर 4616.73 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 4090.09 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में 11 अगस्त 2025 तक प्रमोटर्स के पास 62.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Nestle India की 6 महीनों की परफॉरमेंस
Nestle India का अप्रैल-सितंबर 2025 यानि कि वित्त वर्ष 2026 के पहले 6 महीनों के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10739.77 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 9917.95 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1389.76 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2024 छमाही में 1646.09 करोड़ रुपये था।
16 अक्टूबर को नेस्ले इंडिया के शेयरों में तेजी है। BSE पर शेयर दिन में पिछले बंद भाव से 5.2 प्रतिशत तक चढ़कर 1286.10 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 4.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1276.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 1 सप्ताह में 7 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 2.75 और 14.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।