Nestle India Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 17% गिरा, रेवेन्यू में 10% का इजाफा

Nestle India Q2 Results: सितंबर 2025 तिमाही में खर्च बढ़कर 4616.73 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 4090.09 करोड़ रुपये के थे। अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1389.76 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
Nestle India का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 5643.61 करोड़ रुपये हो गया।

Nestle India September Quarter Results: मैगी, किटकैट, नैस्केफै जैसे ब्रांड्स की मालिक नेस्ले इंडिया ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 743.17 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 899.49 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.5 प्रतिशत बढ़कर 5643.61 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तिमाही में यह 5104 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च बढ़कर 4616.73 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 4090.09 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में 11 अगस्त 2025 ​तक प्रमोटर्स के पास 62.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Nestle India की 6 महीनों की परफॉरमेंस


Nestle India का अप्रैल-सितंबर 2025 यानि कि वित्त वर्ष 2026 के पहले 6 महीनों के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10739.77 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 9917.95 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1389.76 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2024 ​छमाही में 1646.09 करोड़ रुपये था।

Network18 Q2 Results: ऐड मार्केट में मुश्किल के बावजूद 7% बढ़ा रेवेन्यू; डिजिटल, टीवी और यूट्यूब व्यूअरशिप में बढ़त बरकरार

16 अक्टूबर को नेस्ले इंडिया के शेयरों में तेजी है। ​BSE पर शेयर ​दिन में पिछले बंद भाव से 5.2 प्रतिशत तक चढ़कर 1286.10 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 4.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 1276.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 1 सप्ताह में 7 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 2.75 और 14.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।