Credit Cards

Noida Invest News: सेमीकंडक्टर चिप का सुपर हब बनेगा नोएडा! हीरानंदानी ग्रुप 28,440 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

Invest UP News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा अब सेमीकंडक्टर चिप का सुपर हबता दिख रहा है। जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण नोएडा की पहचान विश्व पटल पर उभर कर सामने आई है। अब हाई टेक्नोलॉजी के उभरते गढ़ के रूप में भी नोएडा इंटरनेशनल लेवल पर अपना प्रभाव छोड़ेगा।

अपडेटेड May 28, 2025 पर 12:04 PM
Story continues below Advertisement
Invest Noida UP: निरंजन हीरानंदानी ने मंगलवार को नोएडा में 28,440 करोड़ रुपये की चिप निर्माण परियोजना की जानकारी दी

Noida News: दिग्गज रियल एस्टेट ग्रुप हीरानंदानी समूह ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 28,440 करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट में निवेश का ऐलान किया है। 27 मई को मुंबई के 'जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर' में आयोजित 'इन्वेस्ट यूपी' में कई अन्य कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में लगभग 69,000 करोड़ रुपये के निवेश करने की घोषणा की है। हीरानंदानी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने मंगलवार (27 मई) को नोएडा में 28,440 करोड़ रुपये की चिप निर्माण परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसे राज्य के मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिल चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा अब सेमीकंडक्टर चिप का सुपर हबता दिख रहा है। जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण नोएडा की पहचान विश्व पटल पर उभर कर सामने आई है। अब हाई टेक्नोलॉजी के उभरते गढ़ के रूप में भी नोएडा इंटरनेशनल लेवल पर अपना प्रभाव छोड़ेगा। आईटी इंडस्ट्री के लिए मशहूर बेंगलुरु और गुरुग्राम के बाद नोएडा का भी सेमीकंडक्टर के जरिए भविष्य सुनहरा होगा।

हीरानंदानी के अलावा Avaada ग्रुप के उपाध्यक्ष सिंदूर मित्तल ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्ट केसी झंवर ने अलीगढ़, शाहजहांपुर और टांडा में प्रोजेक्ट के लिए 1,981 करोड़ रुपये निवेश करने का वादा किया। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के सीईओ संजय बंगा ने बुंदेलखंड में 13,700 करोड़ रुपये की लागत से दो 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल बिजली यूनिट स्थापित करने की योजना की घोषणा की।


बलरामपुर चीनी मिल्स ने लखीमपुर खीरी में कुंभी चीनी मिल्स में भारत का पहला 250 टीपीडी पॉलीलैक्टिक एसिड (PLA) प्लांट स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। प्रस्तावित ग्रीन प्लांट 2,850 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जाएगा और इससे 225 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

इन्वेस्ट यूपी (Invest UP) ने एक बयान में कहा कि इस महीने इस परियोजना का संचालन शुरू होने की संभावना है। बलरामपुर चीनी ने कहा, "यह भारत का पहला औद्योगिक पैमाने का बायोपॉलिमर प्लांट होगा जो ग्रीन पॉलिमर का उत्पादन करने के लिए कच्चे माल के रूप में गन्ने का उपयोग करता है। यह देश का पहला साइट भी होगा जहां गन्ने को पीएलए में परिवर्तित किया जाता है।"

Invest UP सेशन की अध्यक्षता यूपी राज्य सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की। इसका संचालन इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद ने किया। राज्य सरकार की नई बनाई गई निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी इन्वेस्ट यूपी ने बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर कीं। पोस्ट में लिखा गया, "इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के तेजी से बढ़ते निवेश परिदृश्य में अवसरों पर चर्चा करने के लिए प्रमुख उद्योग जगत के नेता और नीति निर्माता एक साथ आए।"

ये भी पढ़ें- SpaceX Starship: एलॉन मस्क को बड़ा झटका! स्पेसएक्स स्‍टारशिप का 9वां टेस्‍ट भी हुआ फेल, लॉन्चिंग के 30 मिनट बाद खोया कंट्रोल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी यूपी इंवेस्ट के इस कार्यक्रम में मौजूद थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इससे पहले नोएडा के पास जेवर में 3,706 करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर वेफर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को मंजूरी दी थी। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर ज्वाइंट वेंचर के तहत स्थापित किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।