भारत सरकार ने मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के चेयरमैन यंग लियू (Young Liu) को पद्म भूषण देने का ऐलान किया है। लिउ उन बिजनेस लीडर्स में शामिल हैं, जिन्हें इस साल बाद में होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, कर्नाटक के सीतराम जिंदल को भी पद्म भूषण मिलेगा, जबकि महाराष्ट्र के कल्पना मोरपारिया (Kalpana Morparia) और कर्नाटक के शशि सोनी (Shashi Soni) को पद्मश्री से नवाजा जाएगा।
सीतराम जिंदल, जिंदल एल्युमीनियम लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई चैरिटेबल संस्थान चलाने में अहम भूमिका निभाई है। जिंदल ने 16 से भी ज्यादा चैरिटेबल ट्रस्ट और सोसायटी की स्थापना की है। बैंकर कल्पना मोरपारिया ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक जे. पी. मॉर्गन एंड कंपनी (J.P. Morgan & Co.) की भारतीय इकाई की CEO हैं।
पद्म पुरस्कार हासिल करने वाली अन्य हस्तियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के फाउंडर शिव नादर की पत्नी किरण नादर भी शामिल हैं। किरण आर्ट कलेक्टर और समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली महिला हैं।
पद्म विभूषण पुरस्कार दुर्लभ और विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है जबकि पद्म भूषण पुस्कार विशिष्ट सेवा के क्षेत्र में मिलता है। पद्मश्री पुरस्कार किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। हर साल राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ये पुरस्कार देते हैं। यह समारोह हर साल मार्च/अप्रैल में होता है।