Credit Cards

CAIT की ट्रेडर्स को सलाह, Paytm को छोड़कर अन्य पेमेंट ऐप का करें इस्तेमाल

CAIT ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में Paytm पर लगाई गई पाबंदियों को लेकर देशभर में ट्रेडर्स को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई की पाबंदियों से इन लोगों को वित्तीय तौर पर दिक्कत आ सकती है

अपडेटेड Feb 04, 2024 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
CAIT ने ट्रेडर्स को अपने कारोबार से संबंधित लेनदेन के लिए पेटीएम को छोड़कर अन्य प्लेटफॉर्म को अपनाने की सलाह दी है।

Paytm : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी CAIT ने ट्रेडर्स को अपने कारोबार से संबंधित लेनदेन के लिए पेटीएम को छोड़कर अन्य प्लेटफॉर्म को अपनाने की सलाह दी है। पेटीएम वॉलेट और बैंक ऑपरेशन पर भारतीय रिजर्व बैंक की पाबंदी के बाद CAIT की ओर से यह सलाह दी गई है। जारी बयान में CAIT ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा हाल में पेटीएम पर लगाई गई पाबंदियों को लेकर देशभर में ट्रेडर्स को अपने पैसे की सुरक्षा के लिए अन्य प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।

CAIT के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, विक्रेता, हॉकर और महिलाएं पेटीएम के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं और आरबीआई की पाबंदियों से इन लोगों को वित्तीय तौर पर दिक्कत आ सकती है।

सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का आरोप


सूत्रों का कहना है कि मनी लांड्रिंग की चिंता और लोकप्रिय वॉलेट पेटीएम और उसकी कम चर्चित बैंकिंग इकाई के बीच सैकड़ों करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के चलते रिजर्व बैंक ने विजय शर्मा की अगुवाई वाली इकाइयों पर यह अंकुश लगाया है। केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) को और जमा लेने सहित अधिकांश गतिविधियों को फिलहाल रोकने के लिए कहा है।

29 फरवरी के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने पर रोक

RBI ने पेटीएम को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट या फैस्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। कस्टमर्स 29 फरवरी तक अपने वॉलेट में जमा पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं और सर्विसेज के लिए भुगतान कर सकते हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) का सहयोगी है। वन97 कम्युनिकेशंस के पास PPBL की पेडअप शेयर कैपिटल (सीधे और अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से) का 49 फीसदी हिस्सा है। बैंक में विजय शेखर शर्मा की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।