Credit Cards

Paytm ने लॉन्च किया Card Soundbox, कार्ड से भी कर सकेंगे 5000 रुपये तक का पेमेंट

Paytm : इस ऑल-इन-वन डिवाइस के साथ मर्चेंट 'टैप एंड पे' के साथ सभी वीज़ा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। कार्ड से भुगतान स्वीकार करने के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का इस्तेमाल होगा

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 8:05 PM
Story continues below Advertisement
मोबाइल पेमेंट फर्म Paytm ने कार्ड साउंडबॉक्स (Card Soundbox) लॉन्च किया है।

मोबाइल पेमेंट फर्म Paytm ने कार्ड साउंडबॉक्स (Card Soundbox) लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है कि इसके जरिए दुकानदार डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान हासिल कर सकेंगे। अब तक केवल क्यूआर कोड यानी मोबाइल के जरिए ही पेमेंट की सुविधा थी। नए डिवाइस की मदद से 995 रुपये के मासिक किराए पर 'टैप एंड पे' फीचर के साथ कार्ड से भुगतान किया जा सकेगा। कंपनी ने आज 4 सितंबर को यह घोषणा की है।

क्या है इस डिवाइस में खास

इस ऑल-इन-वन डिवाइस के साथ मर्चेंट 'टैप एंड पे' के साथ सभी वीज़ा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। कार्ड से भुगतान स्वीकार करने के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का इस्तेमाल होगा। डिवाइस के जरिए कार्ड के साथ-साथ क्यूआर कोड से सभी पेमेंट स्वीकार किया जा सकेगा।


अगर मर्चेंट चाहें तो कार्ड से भुगतान बंद भी कर सकते हैं। हालांकि, इसमें स्वाइप पेमेंट की सुविधा नहीं है। मर्चेंट एक टैप से 5000 रुपये तक कार्ड से भुगतान स्वीकार कर सकेंगे। पेटीएम ने हाल ही में एक छोटा मोबाइल "पॉकेट साउंडबॉक्स" और "म्यूजिक साउंडबॉक्स" लॉन्च किया था, जो साउंडबॉक्स डिवाइस पर गाने बजाता है।

मर्चेंट्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

पेटीएम ने कहा कि कार्ड साउंडबॉक्स के साथ कंपनी मर्चेंट्स की दो दिक्कतों को हल करती है - कार्ड से भुगतान स्वीकार करने के साथ-साथ सभी भुगतानों के लिए तत्काल ऑडियो अलर्ट प्राप्त करना। इससे मर्चेंट्स को कई पॉइंट ऑफ सेल (PoS) डिवाइस किराए पर लेने के बजाय एक ही डिवाइस चुनने की सुविधा मिलती है।

4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी पर चलेगा डिवाइस

यह डिवाइस साउंडबॉक्स को NFC या संपर्क रहित डेबिट और क्रेडिट कार्ड भुगतान को मोबाइल भुगतान के साथ जोड़ती है। यह डिवाइस मर्चेंट और ग्राहक को एलसीडी डिस्प्ले के माध्यम से ऑडियो और विजुअल पेमेंट की पुष्टि भी प्रदान करता है। भारत में निर्मित यह डिवाइस 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का उपयोग करता है जो सबसे तेज भुगतान अलर्ट प्रदान करता है। इसकी बैटरी लाइफ पांच दिनों की है। यह डिवाइस 11 भाषाओं में अलर्ट प्रदान करता है जिसे मर्चेंट पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप के माध्यम से बदल सकते है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।