Paytm Payments Bank : पेटीएम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा फिर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन नियुक्त होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसके लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मंजूरी दे दी है। विजय शेखर शर्मा को एक साल के लिए पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया जाएगा। फिनटेक कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। आज बुधवार को पेटीएम के शेयर 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 715.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "हमें सूचित किया गया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को 23 मई 2023 से शुरू होने वाले तीसरे कार्यकाल के लिए विजय शेखर शर्मा को PPBL के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में फिर से नियुक्त करने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिल गई है। यह नियुक्ति 1 साल की अवधि के लिए होगी।" वर्तमान में वन97 कम्युनिकेशंस की PPBL में 49 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, शेष हिस्सेदारी विजय शेखर शर्मा के पास है।
मार्च तिमाही में घाटा हुआ कम
बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस ने मार्च तिमाही में अपने घाटे में कटौती की है। फिनटेक फर्म का कंसोलिडेटेड नेट लॉस घटकर 168 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 761 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 392 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने कहा कि GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू) में बढ़ोतरी, मर्चेंट सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में बढ़ोतरी और इसके प्लेटफॉर्म के माध्यम से वितरित लोन में वृद्धि के कारण 51 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर तीन लोन प्रोडक्ट ऑफरिंग- पेटीएम पोस्टपेड, पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन उपलब्ध हैं, जिनके जरिए चौथी तिमााही में 12,554 करोड़ रुपये का लोन से बांटा गया है।