पीरामल फाइनेंस (पहले नाम पीरामल एंटरप्राइजेज) ने श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार पीरामल फाइनेंस के साथ केकेआर भी श्रीराम जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदाीर बेचना चाहती है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि रॉथ्सचाइल्ड और अंबिट कैपिटल को इस डील के लिए बैंकर्स नियुक्त करने का फैसला हो गया है।
श्रीराम जनरल में पीरामल की 13 फीसदी हिस्सेदारी
इस मामले से करीबी रूप से जुड़े एक व्यक्ति के मुताबिक, KKR और Piramal फाइनेंस श्रीराम जनरल इंश्योरेंस की लिस्टिंग के लिए तैयार हैं। लेकिन, अगर दूसरे इनवेस्टर्स इसके लिए तैयार नहीं होते हैं तो वे सेकेंडरी सेल के विकल्प पर विचार करेंगे। श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में पीरामल की 13.33 फीसदी और केकेआर की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी (31 मार्च, 2025 को) थी।
पीरामल दूसरी बार हिस्सेदारी बेचने की कर रही कोशिश
एक बैंकर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, "प्रोसेस अभी शुरू ही हुआ है।" उन्होंने कहा कि अभी हिस्सेदारी बेचने वालों की तरफ से वैल्यूएश की मांग के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस बारे में जानकारी के लिए केकेआर, पीरामल फाइनेंस और श्रीराम जनरल इंश्योरेंस को भेजे गए ईमल के जवाब नहीं मिले। जहां तक पीरामल की बात है तो यह हिस्सेदारी बेचने की उसकी दूसरी कोशिश है।
इस बार केकेआर भी श्रीराम जनरल में बेचना चाहती है हिस्सेदारी
पीरामल फाइनेंस ने इस साल मार्च में श्रीराम जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने का प्लान बनाया था। लेकिन यह प्लान आगे नहीं बढ़ सका। इस महीने की शुरुआत में केकेआर के भी पीरामल के साथ आ जाने से दोनों की कंबाइंड हिस्सेदारी बिक्री के लिए उपलब्ध है। पीरामल ने श्रीराम ग्रुप की जनरल इंश्योरेंस इकाई में तब हिस्सेदारी खरीदी थी जब वह 2020 में इस ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी खरीदना चाहती थी।
2023 में पीरामल ने श्रीराम फाइनेंस में बेची थी हिस्सेदारी
अजय पीरामल की अगुवाई वाली एनबीएफसी ने 2023 में श्रीराम फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। उसने यह हिस्सेदारी तब बेची थी, जब श्रीराम ग्रुप ने तीन कंपनियों के विलय का फैसला किया था। इनमें श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, श्रीराम सिटी यूनियन और श्रीराम कैपिटल शामिल थी। श्रीराम ग्रुप के लोन बिजनेस से बाहर होने के बाद पीरामल की श्रीराम समूह की इंश्योरेंस इकाई में हिस्सेदारी बची हुई है।
केकेआर ने अप्रैल 2022 में खरीदी थी 9.99 फीसदी हिस्सेदारी
केकेआर अप्रैल 2022 में श्रीराम जनरल इंश्योरेंस में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। उसने 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर यह हिस्सेदारी खरीदी थी। इस मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने बताया, "इन दोनों इनवेस्टर्स के लिए श्रीराम जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी एक फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट है न कि स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट। इसलिए दोनों अपनी हिस्सेदारी अब बेचना चाहती हैं।"