Credit Cards

PNB Housing Finance से निकलकर IIFL Home Finance को जॉइन करेंगे गिरीश कौसगी, CEO की संभालेंगे जिम्मेदारी

गिरीश कौसगी के इस्तीफे को PNB Housing Finance के बोर्ड ने 31 जुलाई को मंजूर किया था। वह पिछले 3 साल से कंपनी में MD और CEO की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। PNB हाउसिंग फाइनेंस के कायाकल्प, नए कारोबारों के विस्तार और एसेट क्वालिटी में सुधार में कौसगी की भूमिका रही है

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
कौसगी PHFL होम लोन्स और PEHEL फाउंडेशन के बोर्ड से भी हटेंगे।

PNB हाउसिंग फाइनेंस के MD और CEO गिरीश कौसगी जल्द ही IIFL होम फाइनेंस को जॉइन कर सकते हैं। वह मोनू रात्रा की जगह लेंगे। रात्रा ने 14 अगस्त को IIFL होम फाइनेंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया। गिरीश कौसगी ने 30 जुलाई 2025 को PNB हाउसिंग फाइनेंस से इस्तीफा दिया था। वह पिछले 3 साल से कंपनी में MD और CEO की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनका कार्यकाल 28 अक्टूबर 2025 को खत्म हो जाएगा।

कौसगी के इस्तीफे को PNB हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने 31 जुलाई को मंजूर किया था। कौसगी PNB हाउसिंग फाइनेंस की दोनों सहायक कंपनियों, PHFL होम लोन्स और PEHEL फाउंडेशन के बोर्ड से भी हटेंगे।

कितने अनुभवी हैं कौसगी


PNB हाउसिंग फाइनेंस की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, गिरीश कौसगी के पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड ट्रेड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एग्जीक्यूटिव मास्टर्स डिप्लोमा है। फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में उन्हें 21 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले कौसगी कैन फिन होम्स लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में रिटेल- क्रेडिट एंड रिस्क के हेड, IDFC Bank Limited में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ICICI Bank Limited में जॉइंट जनरल मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं। कौसगी को 21 अक्टूबर 2022 को PNB हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड में शामिल किया गया था।

PNB हाउसिंग फाइनेंस के कायाकल्प, नए कारोबारों के विस्तार और एसेट क्वालिटी में सुधार में कौसगी की भूमिका रही है। अपने कार्यकाल के दौरान, कौसगी ने इनोवेशन और रणनीतिक विकास को आगे बढ़ाया और कंपनी को कस्टमर-सेंट्रिक सॉल्यूशंस के साथ जोड़ा।

Dream11 के बाद अब 'PokerBaazi' ने भी समेटा कारोबार, सभी रियल-मनी गेमिंग किए बंद, नजारा टेक का शेयर 4% टूटा

शेयर की चाल

PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 22 अगस्त को 0.57 प्रतिशत की गिरावट आई। BSE पर यह 799.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 20800 करोड़ रुपये है। शेयर एक महीने में 26 प्रतिशत टूटा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 28.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।इस शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।