PVR को आने वाली फिल्मों (New Release) से बहुत उम्मीद है। इस मल्टीप्लेक्स कंपनी (Multiplex Company) का मानना है कि इससे उसके रेवेन्यू में सुधार आएगा। इस फाइनेंशियल ईयर (2022-23) की दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ सुस्त रही। पीवीआर को जिन फिल्मों से बहुत उम्मीद है, उनमें हॉलीवुड फिल्म Avatar 2, Circus और Pathaan शामिल हैं। PVR के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि इस फाइनेंशियल ईयर में पीवीआर का रेवेन्यू कोरोना से पहले के लेवल को पार कर जाएगा। हालांकि, तीसरी तिमाही के पहली तिमाही जैसी अच्छी रहने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने बेंगलुरु में प्रीमियम फॉरमैट Director's Cut के लॉन्च के दौरान ये बातें बताईं। बीते दो साल मल्टीप्लेक्स इंडस्ट्री के लिए अच्छे नहीं रहे। कोरोना की महामारी की वजह से लंबे समय तक थिएटर बंद रहे।
18 महीने तक बंद रहे मल्टीप्लेक्सेज
बिजली ने कहा कि मल्टीप्लेक्स 18 महीने तक बंद रहे। उन्हें खुले 9 महीने बीत गए हैं। इसलिए बिजनेस का फिर से बढ़ना तय है। उन्होंने कहा, "FY23 में फुटफॉल्स और ऑक्युपेंसी कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच जाएंगे। अवतार 2 कमाई के मामले में बड़ी फिल्म होगी। यह RRR और KGF 2 के बाद इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी। इसके अलावा पोंगल के बाद और कई फिल्में भी आने वाली हैं।"
फिर से फिल्म देखने आने लगे हैं दर्शक
इस फाइनेंशियल ईयर में मल्टीप्लेक्स कंपनियों का रेवेन्यू कोरोना से पहले के रेवेन्यू के मुकाबले 6-8 फीसदी ज्यादा रहने की संभावना है। इसकी वजह हायर एवरेज टिकट प्राइस (ATP) है। ATP 10-15 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। ICRA ने स्पेंड पर हेड (SPH) भी 30-35 बढ़ने की उम्मीद जताई है। ICRA की सेक्टर हेड (कॉर्पोरेट रेटिंग्स) रितू गोस्वामी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में हेल्दी कंटेंट लाइन और थिएटर में मूवी देखने को लेकर मजबूत कंज्यूमर सेंटिमेंट को देखते हुए इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ऑक्युपेंसी लेवल बढ़ने की उम्मीद है।
आने वाली तिमाहियों बेहतर रहने की उम्मीद
अभी ऑक्युपेंसी लेवल 27-29 फीसदी है, जो कोरोना से पहले के 32-33 फीसदी के मुकाबले कम है। गोस्वामी ने कहा, "इस फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत अच्छी रही है। पहली तिमाही में ऑक्युपेंसी लेवल 32 फीसदी रहा। कमजोर कंटेंट लाइन-अप की जगह से दूसरी तिमाही में यह घट गया। लेकिन, सॉलिड कंटेंट लाइन की वजह से आने वाले तिमाहियों में इसके बढ़ने की उम्मीद है।"
इन तीन फिल्मों में क्या है खास?
अवतार 2 का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है। सर्कस में रणवीर सिंह ने अभिनय किया है। पठान शाहरुख खान की फिल्म है। इस वजह से इन फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं। अवतार 1 बहुत सफल फिल्म थी। इंडिया में भी इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। रणवीर सिंह की सर्कस बहुत चर्चा में है। शाहरुख खान लंबे समय बाद पठान से वापसी करने जा रहे हैं। इससे पहले आईं उनकी फिल्मों को कमजोर रिस्पॉन्स मिला था।