इस साल जनवरी में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PBBL) पर बिजनेस से जुड़े कई बड़े प्रतिबंध लगा दिए। इसके तहत केंद्रीय बैंक ने फिनटेक कंपनी को नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट लेनदेन करने से रोक दिया। पेटीएम पर RBI की इस सख्ती का असर देश की अन्य फिनटेक कंपनियों पर भी देखने को मिल रहा है। पेटीएम के आईपीओ के बाद भारतपे, फोनपे और लेंडिंगकार्ट सहित कई फिनटेक कंपनियों की आईपीओ लाने की योजना थी। हालांकि, सूत्रों की मानें तो RBI के एक्शन ने इन्हें अपनी आईपीओ योजना पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है।