Reliance Industries के डिज्नी के साथ 70000 करोड़ रुपये के ज्वाइंट वेंचर के बारे में जानिए 10 सबसे अहम बातें

Reliance-Disney Merger: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 28 फरवरी को इस डील का ऐलान किया। इस ज्वाइंट वेंचर के लिए दोनों पक्षों के बीच पिछले 4 महीनों से बातचीत चल रही थी। इस जेवी पर RIL का नियंत्रण होगा। इस जेवी को नियामक, शेयरहोल्डर्स सहित सभी एप्रूवल इस साल के आखिर या अगले साल की पहली तिमाही तक मिल जाने की उम्मीद है

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड में 10 मेंबर्स होंगे। इनमें से 5 मेंबर्स को आरआईएल नॉमिनेट करेगी।

Reliance-Disney Merger: Reliance Industries (RIL) ने 28 फरवरी को Walt Disney के साथ एक ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्ट्रीमिंग और टेलीविजन ऑपरेशंस का विलय इस ज्वाइंट वेंचर में होगा। यह ज्वाइंट वेंचर 70,352 करोड़ रुपये की कंपनी बनेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

आइए इस जेवी के बारे में 10 सबसे अहम बातें जानते हैं:

1. ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) लगाई गई है। इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी की ग्रोथ के लिए RIL 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) निवेश करेगी।


2. इस ज्वाइंट वेंचर पर आरआईएल का नियंत्रण होगा। इसकी वजह यह है कि इस जेवी में रिलायंस की 16.34 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि उसकी सब्सिडियरी Viacom18 की 46.82 फीसदी हिस्सेदारी होगी। बाकी 36.84 फीसदी हिस्सेदारी Disney की होगी।

3. नीता अंबानी इस जेवी की चेयरपर्सन होंगी। वह आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी हैं। वॉल्ट डिज्नी के पूर्व एग्जिक्यूटिव उदय शंकर इस जेवी के वाइस-चेयरपर्सन होंगे।

4. इस जेवी में स्टार इंडिया के बिजनेस की वैल्यू 28,000 करोड़ रुपये (3.1 अरब डॉलर) लगाई गई है। वायाकॉम की हिस्सेदारी की वैल्यू 32,000 रुपये (4 अरब डॉलर) लगाई गई है।

5. स्टार इंडिया की वैल्यूएशन 2018 के मुकाबले काफी कम हो गई है। तब इसकी वैल्यूएशन 15 अरब डॉलर थी। तब मीडिया सेक्टर के दिग्गज उद्योगपति रूपर्ट मर्डोक ने इसे डिज्नी को बेच दिया था।

6. ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड में 10 मेंबर्स होंगे। इनमें से 5 मेंबर्स को आरआईएल नॉमिनेट करेगी। डिज्नी के तीन और दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स होंगे।

7. ज्वाइंट वेंचर के लिए रेगुलेटरी, शेयरहोल्डर्स सहित कई तरह के एप्रूवल की जरूरत होगी। ये सभी एप्रूवल 2024 की अंतिम तिमाही या 2025 की पहली तिमाही तक मिल जाने की उम्मीद है।

8. स्टार इंडिया और वायाकॉम18 की इंडिया और विदेश में रहने वाले इंडिया मूल के लोगों के बीच 75 करोड़ से ज्यादा व्यूअरशिप है। एनालिस्ट्स का कहना है कि इस व्यूअरशिप को देखते हुए इस जेवी को एंटरटेनमेंट मीडिया इंडस्ट्री के लिए बहुत अहम माना जा रहा है।

9. इस विलय का ऐलान दोनों पक्षों के बीच चार महीनों तक चली बातचीत के बाद किया गया। मुकेश अंबानी ने कहा, "हमने हमेशा डिज्नी का सम्मान किया है, जो दुनियाभर में सबसे अच्छा मीडिया ग्रुप है।"

10. इस जेवी का ऐलान सोनी की इंडिया इकाई और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बीच विलय का समझौता टूट जाने के कुछ हफ्ते बाद किया गया। सोनी इंडिया और जी एंटरटेनमेंट के विलय से 10 अरब डॉलर की मीडिया कंपनी बनने का अनुमान था।

यह भी पढ़ें: Star India की वैल्यूएशन 2018 के 15 अरब डॉलर से घटकर 3.2 अरब डॉलर हुई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 29, 2024 9:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।