Google: अमेरिका की कंपनी गूगल (Google) आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम यानि कि वाइजैग में एक आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) हब शुरू करने जा रही है। इसके लिए कंपनी अगले 5 सालों में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने वाली है। इस हब में अदाणी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप में देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाया जाएगा। यह डेटा सेंटर, गूगल के इसी निवेश का हिस्सा होगा।
कंपनी के एक प्रोग्राम में गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा, ‘हम वाइजैग में AI हब शुरू करने के लिए अगले 5 सालों में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। वाइजैग में बनने वाला AI हब अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा AI हब होगा। इसमें 1 गीगावाट का डेटा सेंटर कैंपस, नए बड़े पैमाने के एनर्जी सोर्सेज और एक एक्सपेंडेड फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क शामिल होगा।’
₹80,000 करोड़ के निवेश से पैदा होंगे 1 लाख से अधिक रोजगार
गूगल के इस पहले गीगावाट-स्केल डेटा सेंटर कैंपस में अगले पांच सालों (2026–2030) में ₹80,000 करोड़ का निवेश होगा। इस अत्याधुनिक सुविधा में AI इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और एक नया सब-सी गेटवे इंटीग्रेटेड होगा। नागरिक उड्डयन मंत्री एन राम मोहन नायडू ने बताया कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना 1 लाख से अधिक रोजगार पैदा करने की उम्मीद है। AI मॉडल्स, क्लाउड सेवाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए बड़े पैमाने पर कंप्यूटिंग शक्ति और फास्ट कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह पहल भारत के डिजिटल और AI इकोसिस्टम को बदल देगी।
सुंदर पिचई ने बताया ऐतिहासिक डेवलपमेंट
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने X पर एक पोस्ट में भारत में AI हब को लैंडमार्क करार दिया है। उन्होंने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडिया AI मिशन के साथ विशाखापटनम में पहले Google AI हब के लिए अपने प्लांस को शेयर करने के लिए बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। यह एक ऐतिहासिक डेवलपमेंट है। यह हब गीगावाट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता, एक नया इंटरनेशनल सबसी गेटवे और बड़े पैमाने के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को एक साथ लाता है। इसके जरिए हम अपनी इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी को भारत के एंटरप्राइजेज और यूजर्स तक पहुंचाएंगे, जिससे AI इनोवेशन में तेजी आएगी और देश भर में विकास को गति मिलेगी।'
अदाणीकॉनेक्स करेगी इस डेवलपमेंट पर काम
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि उसका जॉइंट वेंचर अदाणीकॉनेक्स और गूगल विशाखापटनम में भारत का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर कैंपस और नया ग्रीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगे। इसे अदाणीकॉनेक्स और एयरटेल समेत इकोसिस्टम के अन्य पार्टनर्स के साथ सहयोग से एग्जीक्यूट किया जाएगा। हालांकि, अदाणी एंटरप्राइजेज ने यह नहीं बताया कि डेटा सेंटर में कितना निवेश किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में आंध्र प्रदेश में नई ट्रांसमिशन लाइंस, क्लीन एनर्जी जनरेशन और इनोवेटिव एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स शुरू किए जाएंगे।