TRAI : Reliance Jio का दबदबा बरकरार, मई में जोड़े सबसे अधिक 30.4 लाख यूजर्स, Vi-BSNL की हालत खराब

Reliance Jio ने मई 2023 में 30.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। वायरलेस यूजर्स के बीच मार्केट शेयर की बात करें तो Jio 38.17 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.57 फीसदी, Vi की 20.2 फीसदी और BSNL की बाजार हिस्सेदारी 8.8 फीसदी है

अपडेटेड Aug 01, 2023 पर 6:58 PM
Story continues below Advertisement
देश की सबसे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मई 2023 में 30.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं।

देश की सबसे टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मई 2023 में 30.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, इस अवधि में कई यूजर्स ने घाटे से जूझ रही कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) का साथ छोड़ दिया। मई में Vi के कस्टमर बेस में 28.15 लाख यूजर्स की गिरावट आई है। ये आंकड़े टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने आज 1 अगस्त को जारी किए हैं। भारती एयरटेल की बात करें तो मई में इसके ग्राहकों की संख्या में 13.4 लाख यूजर्स की शुद्ध वृद्धि हुई है। इसके अलावा, 14.8 लाख यूजर्स ने सरकारी कंपनी BSNL का साथ छोड़ दिया।

कैसा रहा कंपनियों का प्रदर्शन

मासिक आधार पर Jio का प्रदर्शन फ्लैट रहा, क्योंकि इसने अप्रैल में भी लगभग 30.4 लाख यूजर्स जोड़े थे। हालांकि, एयरटेल के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। अप्रैल में इसके यूजर्स की संख्या में 0.7 लाख की शुद्ध वृद्धि हुई थी। इस बीच, वोडाफोन ने महीने के दौरान 29.9 लाख यूजर्स खो दिए।


किसकी-कितनी बाजार हिस्सेदारी

वायरलेस यूजर्स के बीच मार्केट शेयर की बात करें तो Jio 38.17 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.57 फीसदी, Vi की 20.2 फीसदी और BSNL की बाजार हिस्सेदारी 8.8 फीसदी है।

वायरलाइन सब्सक्राइबर्स में भी Jio का दबदबा

मई तक 33.18 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ जियो ने वायरलाइन सब्सक्राइबर्स के बाजार में भी अपना दबदबा कायम रखा है। इसके बाद एयरटेल के पास 25.12 फीसदी, बीएसएनएल के पास 22.26 फीसदी, एमटीएनएल के पास 7.8 फीसदी और टाटा टेली के पास 7.6 फीसदी हिस्सेदारी है।

ब्रॉडबैंड में भी जियो का जलवा

रिलायंस जियो वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर में भी सबसे आगे है। ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 मई 2023 तक इसका कुल ब्रॉडबैंड यूजर बेस 89.2 लाख था। इसके बाद एयरटेल का यूजर बेस 64 लाख, बीएसएनएल का 36.1 लाख, एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज का 21.5 लाख और हैथवे केबल का 11.2 लाख है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #Jio

First Published: Aug 01, 2023 6:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।