Credit Cards

RIL succession plan: Mukesh Ambani ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की उत्तराधिकार योजना पेश की, जानिए आकाश, ईशा और अनंत को मिलीं कौन-कौन सी जिम्मेदारियां

RIL के तीन मुख्य बिजनेसेज हैं। इसमें ऑयल रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज आते हैं। कंपनी का टेलीकॉम बिजनेस डिजिटल सर्विसेज के तहत आता है

अपडेटेड Aug 30, 2022 पर 12:17 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंबानी परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 50.6 फीसदी पहुंच गई है। मार्च 2019 में यह 47.27 फीसदी थी।

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का उत्तराधिकार प्लान आ गया है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार (29 अगस्त) को एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में सक्सेशन प्लान पेश किया। इसमें अंबानी के बड़े बेटे अकाश (Akash) को टेलीकॉम बिजनेस की जिम्मेदारी दी गई है। बेटी ईशा (Isha) को रिटेल बिजनेस की जिम्मेदारी दी गई है। छोटे बेटे अनंत (Anant) को न्यू एनर्जी का बागडोर मिला है।

मुकेश अंबानी ने यह साफ कर दिया है कि वह रिटायर होने नहीं जा रहे हैं। पहले की तरह कंपनी को उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने एजीएम में कहा कि जिस आर्किटेक्चर का उन्होंने ऐलान किया है, उससे कंपनी बतौर एक यूनिट अच्छी तरह से इंटिग्रेटेड बनी रहेगी। इससे मौजूदा बिजनेस के विस्तार और नए ग्रोथ इंजन जुड़ने के बाद भी यह एक सुरक्षित संस्था बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें : मशहूर इकोनॉमिस्ट अभिजीत सेन का 72 साल की उम्र में देहांत, जानिए इंडियन इकोनॉमी में उनके योगदान के बारे में


RIL के तीन मुख्य बिजनेसेज हैं। इसमें ऑयल रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज आते हैं। कंपनी का टेलीकॉम बिजनेस डिजिटल सर्विसेज के तहत आता है। रिटेल और डिजिटल सर्विसेज के लिए अलग-अलग सब्सिडियरीज हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) के तहत रिटेल कारोबार आता है। Jio Platforms के तहत डिजिटल सर्विसेज कारोबार आता है। ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक डिविजन है। न्यू एनर्जी बिजनेस भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत आता है।

65 साल के मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं। अकाश और ईशा ट्विन हैं। अनंत उनके छोटे बेटे हैं। अंबानी ने कहा, "अकाश और ईशा ने क्रमश: जियो और रिटेल बिजनेस में लीडरशिप रोल संभाल लिए हैं। ये शुरुआत से ही हमारे कंज्यूमर बिजनेस से जुड़े रहे हैं। अनंत ने भी बहुत उत्साह के साथ हमारे न्यूज एनर्जी को देखना शुरू कर दिया है। वह अपना ज्यादातर समय जामनगर में बिता रहे हैं।"

अब तक सिर्फ अकाश को कंपनी का फंक्शनल हेड बनाया गया है, जबकि ईशा और अनंत को बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। मुकेश अंबानी ने कहा, "तीनों को हमारे फाउंडर्स (धीरूभाई) का माइंडसेट विरासत में मिला है। ये युवा लीडर्स की टीम के हिस्सा हैं, जिसमें सभी एक बराबर हैं। रिलायंस में ये प्रोफेशनल्स शानदार काम कर रहे हैं। सीनियर लीडर्स की तरफ से इन सभी की मेन्टॉरिंग की जा रही है। इनमें मैं और बोर्ड के डायरेक्टर्स शामिल हैं।"

30 साल के आकाश को जून में रिलायंस इंफोकॉम का चेयरमैन बनाया गया था। Reliance Infocomm जियो प्लेटफॉर्म्स की सब्सिडियरी है। जियो इंफोकॉम वह कंपनी है, जिसके पास टेलीकॉम लाइसेंसेज हैं। लेकिन, मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म के चेयरमैन बने हुए हैं। Google और Meta जैसी दुनिया की बड़ी कंपनियों ने जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी खरीदी है। मुकेश अंबानी रिलायंस रिटेल (RRVL) के भी प्रमुख हैं।

मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त को एजीएम में ईशा को रिटेल बिजनेस के लीडर के रूप में पेश किया। उन्होंने ईशा को एक प्रजेंटेशन पेश करने के लिए आमंत्रित किया। इसमें ईशा ने वॉट्सऐप के साथ ई-कॉमर्स इकाई के इंटिग्रेशन के बारे में बताया। फिर, मुकेश अंबानी ने 26 साल के अनंत के न्यू एनर्जी के बिजनेस से जुड़ने के बारे में बताया। न्यूज एनर्जी बिजनेस में सोलर, बैटरी और हाइड्रोजन आते हैं।

ईशा की शादी आनंद पीरामल से हुई है। आनंद पीरामल ग्रुप के प्रमुख अजय और स्वाति पीरामल के बेटे हैं। अकाश और ईशा RRVL और जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में शामिल हैं। RRVL के तहत कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड और ग्रॉसरी, फैशन, ज्वैवरी, फुटवीयर और क्लोदिंग आते हैं। ऑनलाइन रिटेल वेंचर जियोमार्ट भी इसी के तहत आता है।

कंपनी फाइलिंग के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंबानी परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 50.6 फीसदी पहुंच गई है। मार्च 2019 में यह 47.27 फीसदी थी। मुकेश अंबानी ने पहली पार 28 दिसंबर, 2021 को उत्तराधिकार योजना के बारे में जानकारी दी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।