SBI ने महेंद्र सिंह धोनी को बनाया अपना ब्रांड एम्बैसडर, मार्केटिंग कैंपेन में निभाएंगे अहम भूमिका

SBI ने अपने बयान में कहा कि धोनी में तनाव के समय में भी संयम बनाए रखने और स्पष्ट सोच और दबाव में तुरंत निर्णय लेने की काबिलियत है। यह उन्हें देशभर में अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एसबीआई के साथ आदर्श विकल्प बनाती है

अपडेटेड Oct 29, 2023 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है।

State Bank of India : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है। बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर धोनी कई मार्केटिंग और प्रमोशनल कैंपेन में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

SBI का बयान

SBI ने अपने बयान में कहा कि धोनी में तनाव के समय में भी संयम बनाए रखने और स्पष्ट सोच और दबाव में तुरंत निर्णय लेने की काबिलियत है। यह उन्हें देशभर में अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एसबीआई के साथ आदर्श विकल्प बनाती है। एसबीआई ने कहा कि यह सहयोग भरोसे और लीडरशिप के मूल्यों को दर्शाते हुए अपने ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


एसबीआई के चेयरमैन का बयान

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, “इस साझेदारी के साथ हमारा लक्ष्य विश्वास, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और अपने ग्राहकों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है।”

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #SBI

First Published: Oct 29, 2023 3:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।