Credit Cards

Shriram Finance की विदेशों से 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना, कारोबार बढ़ाने के लिए होगा फंड का इस्तेमाल

कर्ज वृद्धि के बारे में Shriram Finance के मैनेजिंग डायरेक्टर चक्रवर्ती ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान इसमें 15 से 16 फीसदी की वृद्धि होने की संभावना है। कंपनी की AUM जून 2024 के अंत में 2.33 लाख करोड़ रुपये रही। चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में वितरण कुल मिलाकर 37,710 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Sep 08, 2024 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement
NBFC कंपनी श्रीराम फाइनेंस ने अगले छह महीनों में विदेशों से एक अरब डॉलर (लगभग 8300 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बनाई है।

NBFC कंपनी श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) ने अगले छह महीनों में विदेशों से एक अरब डॉलर (लगभग 8300 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल अपना कारोबार बढ़ाने के लिए करेगी। श्रीराम फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वाई एस चक्रवर्ती ने कहा, “हम अगले कुछ हफ्ते में संभवतः अक्टूबर तक 30 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रहे हैं। शेष 50-70 करोड़ डॉलर मौजूदा वित्त वर्ष की शेष अवधि में जुटाए जाएंगे।”

Shriram Finance की कारोबार बढ़ाने की योजना

फंड जुटाने में एशियन डेवलपमेंट बैंक, KFW और यूनाइटेड स्टेट्स डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC) जैसे डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स से लोन भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि इसकी टाइमिंग बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगी। अपने कारोबार की वृद्धि के लिए धन जुटाने हेतु NBFC पब्लिक डिपॉजिट, बैंक फाइनेंस और डोमेस्टिक मार्केट से धन जुटाने जैसे कई सोर्स से रिसोर्स जुटाती है।


कर्ज वृद्धि के बारे में चक्रवर्ती ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान इसमें 15 से 16 फीसदी की वृद्धि होने की संभावना है। कंपनी की AUM जून 2024 के अंत में 2.33 लाख करोड़ रुपये रही। चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में वितरण कुल मिलाकर 37,710 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की पहली तिमाही में यह 30,455 करोड़ रुपये था।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर 2023 में कर्ज देने वाले सभी वित्तीय संस्थानों से एनबीएफसी को दिए जाने वाले ऋणों पर अधिक पूंजी अलग रखने को कहा। इससे बैंकों से धन जुटाना विशेष रूप से छोटी एनबीएफसी के लिए महंगा हो गया। चक्रवर्ती ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस को अपनी उच्च क्रेडिट रेटिंग और मल्टीपल-सोर्स से उधारी के कारण फंडिंग पर कोई दबाव नहीं देखने को मिला है। श्रीराम फाइनेंस कमर्शियल व्हीकल खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराती है और स्मॉल और मीडियम साइज की कंपनियों को कर्ज देती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।