जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प (SoftBank Group Corp) अमेरिका की चिप डिजाइनर एंपीयर कंप्यूटिंग एलएलसी को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। बातचीत एडवांस्ड स्टेज में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वालों के हवाले से कहा गया है कि सॉफ्टबैंक की डील से एंपीयर की वैल्यूएशन लगभग 6.5 अरब डॉलर हो सकती है। इसमें कर्ज भी शामिल है। एंपीयर कंप्यूटिंग एलएलसी में ओरेकल कॉर्प का भी पैसा लगा है।
आने वाले हफ्तों में लेनदेन की घोषणा की जा सकती है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने पिछले महीने बताया था कि सॉफ्टबैंक और चिप डिजाइनर आर्म होल्डिंग्स पीएलसी ने एंपीयर की खरीद में दिलचस्पी दिखाई है। आर्म होल्डिंग्स में मेजॉरिटी स्टेक सॉफ्टबैंक के पास है। एंपीयर कंप्यूटिंग एलएलसी की शुरुआत साल 2017 में रेनी जेम्स ने ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर कार्लाइल ग्रुप की फंडिंग की मदद से की थी। अप्रैल 2019 में कंपनी को Arm Holdings और Oracle Corporation से फंडिंग मिली।
ओरेकल के पास पिछले साल थी 29% हिस्सेदारी
लोगों ने कहा कि हालांकि बातचीत एक एडवांस्ड में है, लेकिन अभी भी देरी हो सकती है या फिर डील न होने की भी संभावना है। ओरेकल ने पिछले साल कहा था कि उसकी एंपीयर में 29% हिस्सेदारी है और फ्यूचर इनवेस्टमेंट ऑप्शंस का इस्तेमाल करके कंपनी का कंट्रोल हासिल कर सकती है।
वर्तमान में चिप्स के बाजार में कॉम्पिटीशन काफी बढ़ चुका है। कई बड़ी टेक कंपनियां एंपीयर के जैसे ही प्रोडक्ट विकसित करने के लिए रेस में हैं। एंपीयर ऐसे सर्वर्स के लिए प्रोसेसर बनाती है, जो लार्ज स्केल एनवायरमेंट में ऑपरेट करते हैं।