सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO एनपी सिंह ने पद छोड़ने का फैसला किया है। कंपनी को नया एमडी और सीईओ मिलने तक वह अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे। सिंह, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) से 25 साल से जुड़े हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि अपने करियर में करीब 44 वर्षों के बाद वह सामाजिक बदलाव पर फोकस करने और ऑपरेशनल रोल्स से एडवायजरी रोल्स में आने को तैयार हैं।
सिंह ने कहा, ‘‘जब तक हमें कार्यभार संभालने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं मिल जाता, मैं तब तक SPNI का नेतृत्व करता रहूंगा। हमने मेरे उत्तराधिकारी के लिए एक स्ट्रक्चर्ड सक्सेशन प्लानिंग प्रोसेस शुरू की है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में साझा करने के लिए कोई अच्छी खबर होगी। सही व्यक्ति ढूंढना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’
SPNI की सफलता आगे भी जारी रखने के लिए समर्पित
SPNI और उसकी सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सिंह ने कहा, ‘‘कंपनी में मेरे कार्यकाल के दौरान हमने इंडस्ट्री बेंचमार्क स्थापित किए हैं। अपनी पहुंच का विस्तार किया है और कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। मैं यह सुनिश्चित करने को समर्पित हूं कि हमारी सफलता की विरासत जारी रहे और नए नेतृत्व में आगे बढ़े।’’
SPNI की पेरेंट कंपनी जापान की सोनी ग्रुप कॉर्प है। सोनी ने भारत की जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के साथ विलय के बाद बनने वाली नई एंटिटी का नेतृत्व करने के लिए सिंह का नाम आगे बढ़ाया था। लेकिन इस साल जनवरी में यह 10 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा रद्द कर दिया गया। दोनों कंपनियों के बीच विलय के बाद बनने वाली एंटिटी का नेतृत्व कौन करेगा, इस मुद्दे पर विवाद था।