SpiceJet Q2 Results: घाटा बढ़कर ₹621 करोड़, रेवेन्यू में 13% की गिरावट; कंपनी बोली- अब ग्रोथ फेज शुरू

SpiceJet Q2 Results: स्पाइसजेट को सितंबर तिमाही में ₹621 करोड़ का घाटा हुआ, जो पिछले साल से 35% ज्यादा है। रेवेन्यू में भी गिरावट आई। पिछले 1 साल में शेयर 38.21% टूट चुका है। हालांकि, कंपनी को अब ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
SpiceJet का शेयर बुधवार को 4.17% बढ़कर ₹35.48 पर बंद हुआ।

SpiceJet Q2 Results: लो-कॉस्ट एयरलाइन SpiceJet Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का नेट लॉस बढ़कर ₹621 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹458 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी की रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.4% घटकर ₹792 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹915 करोड़ थी।

ग्राउंडेड फ्लीट और खर्च से दबाव

स्पाइसजेट ने बताया कि तिमाही का घाटा मुख्य रूप से डॉलर आधारित देनदारियों में बदलाव, ग्राउंडेड फ्लीट का खर्च, और रिटर्न-टु-सर्विस (RTS) से जुड़ी लागतों के कारण बढ़ा। इसके अलावा, एयरस्पेस पर पाबंदियों ने ऑपरेशन पर असर डाला। इससे ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ गई। इस वजह से कंपनी का ऑपरेटिंग लॉस ₹297 करोड़ रहा।


कुल मिलाकर, SpiceJet को EBIDTAR (ex-forex) आधार पर ₹203.8 करोड़ का घाटा हुआ। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹58.87 करोड़ था। कंपनी को ₹120 करोड़ ग्राउंडेड फ्लीट खर्च और ₹30 करोड़ RTS खर्च के रूप में उठाने पड़े।

पैसेंजर लोड और रेवेन्यू में हल्का सुधार

SpiceJet का पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) यानी सीट भराव अनुपात 84.3% रहा। वहीं, पैसेंजर रेवेन्यू पर अवेलेबल सीट किलोमीटर (RASK) ₹3.91 से बढ़कर ₹4.04 हो गया। यानी यात्रियों से मिलने वाली प्रति सीट आय में सुधार हुआ है।

लिक्विडिटी और ऑपरेशनल अपडेट

SpiceJet ने इस तिमाही में कई कदम उठाए। कंपनी ने 19 विमानों के लिए डैम्प लीज एग्रीमेंट साइन किया, दो विमानों को फिर से सेवा में शामिल किया और Carlyle सेटलमेंट के जरिए $89.5 मिलियन की लिक्विडिटी जुटाई। इसमें $79.6 मिलियन कैश रिजर्व और $9.9 मिलियन क्रेडिट शामिल हैं।

इसके अलावा, कंपनी ने Credit Suisse को $24 मिलियन का पूरा भुगतान किया और Gulf Air के साथ इंटरलाइन एग्रीमेंट साइन किया ताकि इंटरनेशनल रूट्स पर कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सके। SpiceJet ने बताया कि पिछले एक साल में DGCA सेफ्टी ऑडिट में कंपनी को कोई भी लेवल-1 फाइंडिंग नहीं मिली, जो उसके सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को दिखाता है।

विंटर शेड्यूल और एक्सपैंशन प्लान

SpiceJet अब अपने विंटर शेड्यूल में तेजी से एक्सपैंशन की तैयारी कर रही है। कंपनी 19 नए विमान शामिल करेगी और एक Boeing 737-8 MAX पहले ही उड़ान में लौट चुका है। कंपनी का लक्ष्य है कि विंटर सीजन के दौरान अपनी फ्लीट को दोगुना और Available Seat Kilometres (ASKM) को तीन गुना किया जाए।

मैनेजमेंट का बयान

SpiceJet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा, 'सितंबर तिमाही हमारे लिए तैयारी और कंसोलिडेशन का समय थी। नतीजों में जो लागत दिख रही है, वह रणनीतिक निवेश है, जिसका असर आने वाले क्वार्टर्स में दिखेगा। नई उड़ानों और रूट एक्सपैंशन के साथ कंपनी अब मजबूत ग्रोथ पथ पर है।'

उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही से कंपनी के लिए स्केल, स्ट्रेंथ और प्रॉफिटेबिलिटी का नया दौर शुरू होगा।

SpiceJet के शेयरों का हाल

SpiceJet का शेयर बुधवार को 4.17% बढ़कर ₹35.48 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर कमजोर रहे हैं, लेकिन कंपनी को आने वाली तिमाहियों में फ्लीट एक्सपैंशन और बेहतर ऑपरेशन से सुधार की उम्मीद है।

पिछले 6 महीने में स्पाइसजेट का स्टॉक 23.20% गिरा है। वहीं, 1 साल में शेयर 38.21% टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 5.02 करोड़ रुपये है।

Asian Paints Q2 Results: रॉकेट बने पेंट कंपनी के स्टॉक, उम्मीद से बेहतर रहे तिमाही नतीजे

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।