IRCON International Q2 results: सरकारी रेल कंपनी का मुनाफा 33% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; शेयरों पर रहेगी नजर

IRCON International Q2 results: सरकारी रेल कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल का सितंबर तिमाही में मुनाफा 33% घटकर ₹136.5 करोड़ रह गया। रेवेन्यू और EBITDA दोनों में गिरावट आई है। कंपनी की ऑर्डर बुक ₹23,865 करोड़ की है। शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 10:57 PM
Story continues below Advertisement
इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.12% की बढ़त के साथ ₹166.30 पर बंद हुआ।

IRCON International Q2 results: सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International Ltd) ने बुधवार (12 नवंबर) को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33.7% घटकर ₹136.5 करोड़ रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹205.9 करोड़ था।

रेवेन्यू और EBITDA में गिरावट

सितंबर तिमाही में इरकॉन का रेवेन्यू 19.2% घटकर ₹1,976 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,447.5 करोड़ था। EBITDA भी 29.6% गिरकर ₹141.7 करोड़ पर आ गया। पिछले साल यह ₹201 करोड़ था। इस दौरान EBITDA मार्जिन घटकर 7.2% रह गया, जो पिछले साल 8.2% था।


कंपनी की कुल आय (Total Income) ₹2,112.2 करोड़ रही। एक साल पहले यह ₹2,538.6 करोड़ थी। टैक्स से पहले मुनाफा (Profit Before Tax) ₹172.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹262.3 करोड़ था। कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹1.47 रही।

छह महीने की परफॉर्मेंस

30 सितंबर 2025 तक समाप्त आधे वित्त वर्ष (H1 FY26) में कंपनी की कुल आय ₹4,004.6 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹4,923.9 करोड़ थी। इस दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹3,763 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹4,734.7 करोड़ था।

EBITDA ₹620.9 करोड़ रहा, जिसका मार्जिन 15.5% था। एक साल पहले की समान छमाही में यह ₹700.2 करोड़ था। टैक्स से पहले मुनाफा ₹384 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹544.2 करोड़ था। टैक्स के बाद मुनाफा घटकर ₹300.6 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹430 करोड़ था। EPS इस अवधि में ₹3.22 प्रति शेयर रहा।

इरकॉन की जबूत ऑर्डर बुक

30 सितंबर 2025 तक इरकॉन की कुल ऑर्डर बुक ₹23,865 करोड़ की थी। इसमें ₹17,952 करोड़ रेलवे प्रोजेक्ट्स, ₹4,605 करोड़ हाइवे प्रोजेक्ट्स और ₹1,308 करोड़ अन्य प्रोजेक्ट्स के थे।

इरकॉन के शेयरों का हाल

इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.12% की बढ़त के साथ ₹166.30 पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में स्टॉक 3.71% ऊपर गया। हालांकि, 1 साल में स्टॉक 16.03% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में भी 23.70% गिर चुका है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने 298.80% का रिटर्न दिया है।

IRCTC Q2 results: सरकारी रेल कंपनी को ₹342 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू भी बढ़ा; डिविडेंड का ऐलान

इरकॉन का बिजनेस क्या है

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON International Ltd) भारत सरकार की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करती है। यह मुख्य रूप से रेलवे, हाइवे, पुल, सुरंग, एयरपोर्ट, मेट्रो और पावर प्रोजेक्ट्स जैसे बड़े इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स को डिजाइन और डेवलप करती है।यह कंपनी भारतीय रेल मंत्रालय के तहत काम करती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।