Cochin Shipyard Q2 results: सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) ने बुधवार (12 नवंबर) को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 43% घटकर ₹107.5 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹189 करोड़ था।
रेवेन्यू और EBITDA में गिरावट
कोचीन शिपयार्ड की रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 2.2% घटकर ₹1,118.5 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹1,143.2 करोड़ थी। EBITDA में बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 62.7% घटकर ₹73.5 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यह ₹196.9 करोड़ था। इस दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 6.5% पर आ गया, जो पिछले साल 17.2% था।
₹4 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड
Cochin Shipyard ने ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹4 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 80% का डिविडेंड पेआउट दिखाता है। कंपनी ने 18 नवंबर 2025 (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है। यह डिविडेंड योग्य शेयरधारकों को 11 दिसंबर 2025 या उससे पहले दिया जाएगा।
कोचीन शिपयार्ड के शेयरों का हाल
कोचीन शिपयार्ड का शेयर बुधवार को बीएसई पर 2.14% की बढ़त के साथ ₹1,792.05 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 17.82% ऊपर गया है। वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 30.39% की तेजी देखने को मिली। 5 साल में कोचीन शिपयार्ड ने 953.34% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
कोचीन शिपयार्ड का बिजनेस क्या है
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) भारत सरकार के स्वामित्व वाली जहाज निर्माण और मरम्मत कंपनी है। इसका मुख्यालय कोच्चि, केरल में है। कंपनी भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड और वाणिज्यिक जरूरतों के लिए जहाजों का निर्माण करती है। इनमें यात्री जहाज, ऑयल टैंकर, ऑफशोर सपोर्ट वेसल और ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
इसके अलावा, कोचीन शिपयार्ड देश-विदेश की कंपनियों के जहाजों की मरम्मत और रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करती है। यह भारत की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और मेंटेनेंस कंपनियों में से एक मानी जाती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।