देश के बेहद कॉम्पिटिटिव क्विक कॉमर्स बिजनेस सेगमेंट में एक बार फिर नया मुकाबला देखने को मिल सकता है। टाटा की इकाई बिगबास्केट अब नई रणनीति की तैयारी में है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जेप्टो (Zepto), स्विगी (Swiggy) और ब्लिंकिट (Blinkit) से मुकाबले के लिए बिग बास्केट (BigBasket) अपने ऑपरेशंस में बढ़ोतरी करेगी।
इस प्लान के तहत बिगबास्केट देश भर में 600 डार्क स्टोर स्थापित करेगी। ये डार्क स्टोर, मेगा वेयरहाउसों के हिसाब से बनाए जाएंगे, ताकि डिलीवरी टाइम को कम किया जा सके। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बिगबास्केट के पास पूरे भारत में 60 बड़े वेयरहाउस हैं। सितंबर से बिगबास्केट की योजना 1 अरब डॉलर का सेल्स तय करने की है। बिगबास्केट के अब 10,000 स्टॉक कीपिंग यूनिट है और इसका मकसद इस नंबर को बढ़ाकर 25,000-30,000 करना है।
बिगबास्केट के को-फाउडंर्स हरि विपुल पारेख और मेनन ने बताया कि आने वाले हफ्तों में कंपनी का फोकस पूरी तरह से क्विक कॉमर्स बिजनेस पर होगा। बिगबास्केट की स्थापना 2011 में हुई थी और ग्रोसरी डिलीवरी के मौजूद मॉडल से पहले कंपनी में कई तरह के बदलाव देखने को मिले। बिगबास्केट का मौजूदा मॉडल पिछले तीन साल से ऑपरेशन में है और कंपनी ने पिछले साल क्विक कॉमर्स बिजनेस पर फोकस करने का फैसला किया था।