Credit Cards

Blinkit की नई सर्विस, अब 10 मिनट में रिटर्न हो जाएंगे कपड़े और जूते

Blinkit के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस सुविधा की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कपड़ों और जूतों जैसी कैटेगरी के लिए साइज की चिंता की एक बड़ी समस्या को हल करता है। इसमें रिटर्न या एक्सचेंज रिक्वेस्ट करने के 10 मिनट के भीतर हो जाएगा

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 9:18 PM
Story continues below Advertisement
जोमैटो की क्विक-कॉमर्स आर्म ब्लिंकिट ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की है।

जोमैटो की क्विक-कॉमर्स आर्म ब्लिंकिट (Blinkit) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सर्विस की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि इससे कस्टमर्स के लिए ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स को रिटर्न करना आसान हो जाएगा। कंपनी ने बताया कि कस्टमर्स को डिलीवरी के सिर्फ 10 मिनट के भीतर जूते और कपड़ों को रिटर्न या एक्सचेंज करने की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस का मकसद कंज्यूमर्स के लिए खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाना है। ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है।

क्या है Blinkit की इस नई पहल का मकसद?

कस्टमर्स को कई बार साइज या क्वालिटी से जुड़ी दिक्कतों के चलते प्रोडक्ट रिटर्न करना पड़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस सुविधा की घोषणा की है। ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने एक पोस्ट के जरिए इस सुविधा की घोषणा की। उन्होंने कहा, "यह कपड़ों और जूतों जैसी कैटेगरी के लिए साइज की चिंता की एक बड़ी समस्या को हल करता है। इसमें रिटर्न या एक्सचेंज रिक्वेस्ट करने के 10 मिनट के भीतर हो जाएगा।"


ढींडसा ने आगे बताया कि इस सर्विस को शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई हफ्ते तक लागू किया गया था। अब इसे मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे सहित बड़े शहरों में शुरू कर दिया गया है। इसे जल्द ही अन्य जगहों पर भी लागू करने की योजना है। बता दें कि क्विक-कॉमर्स कंपनियां अपनी सर्विसेज को बेहतर करने के लिए लगातार नए कदम उठा रही हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 15, 2024 9:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।