रिया चक्रवर्ती के स्टार्टअप 'चैप्टर 2 ड्रिप' का मुंबई में खुला पहला ऑफलाइन स्टोर, ₹40 करोड़ तक पहुंची वैल्यूएशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने अपने जीवन के मुश्किल दौर को एक नई शुरुआत में बदल दिया है। उनका स्ट्रीटवियर ब्रांड 'चैप्टर 2 ड्रिप (Chapter 2 Drip)' अब न केवल एक ऑनलाइन सेंसेशन बन चुका है, बल्कि अब मुंबई के बांद्रा लिंकिंग रोड पर अब इसका पहला ऑफलाइन फ्लैगशिप स्टोर भी खुल चुका है। इस ब्रांड की वैल्यूएशन फिलहाल करीब 38-40 करोड़ आंकी गई है

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
Chapter 2 Drip का ऑनलाइन लॉन्च अगस्त 2024 में हुआ और यह तेजी से लोकप्रिय हो गया

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने अपने जीवन के मुश्किल दौर को एक नई शुरुआत में बदल दिया है। उनका स्ट्रीटवियर ब्रांड 'चैप्टर 2 ड्रिप (Chapter 2 Drip)' अब न केवल एक ऑनलाइन सेंसेशन बन चुका है, बल्कि अब मुंबई के बांद्रा लिंकिंग रोड पर अब इसका पहला ऑफलाइन फ्लैगशिप स्टोर भी खुल चुका है। इस ब्रांड की वैल्यूएशन फिलहाल करीब 38-40 करोड़ आंकी गई है, जिसमें रिटेल इंडस्ट्री के दिग्गजों किशोर बियानी और अश्नि बियानी ने निवेश किया हुआ है।

इस स्टार्टअप की कहानी साल 2020 की उस विवादास्पद घटना से शुरू होती है, जिसने रिया की एक्टिंग करियर और शौविक के MBS करने के सपनों पर विराम लगा दिया था। रिया ने याद करते हुए बताया, "जब मुझे गिरफ्तार किया गया था, तब मेरी टी-शर्ट पर लिखा था – ‘Roses are red, violets are blue, let's smash the patriarchy, me and you’। जब मेरी आवाज बंद कर दी गई थी, तब मेरी टी-शर्ट ने मेरे लिए बोला।"

इसी सोच ने उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए प्रेरित किया, जो लोगों को फैशन के जरिए खुद की भावानओं को व्यक्त करने की आजादी देता है। रिया ने कहा, "हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जिससे लोग यह महसूस करें कि उन्हें सुना जा रहा है।" पहले उन्होंने वेलनेस प्रोडक्ट्स और साबुन जैसे आइडिया पर भी विचार किया, लेकिन अंत में स्ट्रीटवियर को चुना।


ऑनलाइन लॉन्चिंग से ऑफलाइन विस्तार तक

Chapter 2 Drip का ऑनलाइन लॉन्च अगस्त 2024 में हुआ और यह तेजी से लोकप्रिय हो गया। इसके कलेक्शन का 90 प्रतिशत हिस्सा यूनिसेक्स है, जो पारंपरिक जेंडर सीमाओं को चुनौती देता है। इसके बाद, मई 2025 में ब्रांड ने अपना पहला स्टोर लॉन्च किया, जो सिर्फ कपड़ों की दुकान नहीं बल्कि एक कम्युनिटी स्पेस भी है। इस ब्रांड की प्राइस रेंज 1050 रुपये से शुरू होती है। शोविक बताते हैं, "ऑनलाइन में आप क्वालिटी महसूस नहीं कर सकते हैं। स्टोर में आकर कपड़ों को छूना, देखना और पहनना एक अलग अनुभव देता है।"

शोविक ने बताया, "यह स्टोर सिर्फ फैशन शॉप नहीं, बल्कि एक कम्युनिटी स्पेस है, जहां लोग बैठ सकते हैं, कॉफी पी सकते हैं और अपनी ‘Chapter 2’ कहानियां शेयर कर सकते हैं।"

बियानी परिवार से मिली उड़ान

इस ब्रांड को असली रफ्तार तब मिली जब एक पॉडकास्ट के दौरान रिया और शोविक को किशोर और अश्नि बियानी से इन्वेस्टमेंट मिला। रिया ने बताया, "मैंने शोविक को कॉल किया और बताया कि पॉडकास्ट तो हो गया, और हमें फंडिंग भी मिल गई!" बियानी परिवार से मिले अनुभव को शोविक ने अमूल्य बताया – “सिर्फ महत्वकांक्षा काफी नहीं है, रिस्क अपेटाइट भी मैनेज करना आना चाहिए।”

जेंडर न्यूट्रल स्टाइल और टियर-2 शहरों की ओर फोकस

भारत के 115 अरब डॉलर के फैशन मार्केट में स्ट्रीटवियर अभी भी एक छोटा हिस्सा है (5% से भी कम), लेकिन Chapter 2 Drip 90% जेंडर-न्यूट्रल कलेक्शन के साथ इस सेगमेंट को नए स्तर पर ले जा रहा है। रिया बताती हैं, “हम वैसे भी एक-दूसरे के कपड़े पहन लेते हैं, तो ये कलेक्शन उसी सोच से निकला है।” शोविक जोड़ते हैं, “हमारे बेसिक्स कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस दोनों से भरे हैं।”

अब उनका अगला टारगेट हैं लुधियाना, जयपुर, रायपुर जैसे टियर-2 शहर, जहां देश के 70% युवा रहते हैं। रिया का कहना है, “इन शहरों में एक कूल चीज बहुत तेजी से फैलती है।” शोविक अगले छह महीनों में 12-15 स्टोर्स खोलने की योजना बना रहे हैं, लेकिन फोकस रहेगा, कम्युनिटी बिल्डिंग पर, न कि सिर्फ स्केल पर।

यह भी पढ़ें- 55% तक बढ़ सकते हैं इन 3 रियल्टी कंपनियों के शेयर, ब्रोकरेज फर्म HSBC ने लगाया दांव

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 09, 2025 11:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।