Credit Cards

Byju’s Crisis: डेलॉयट के बाद अब BDO ने भी छोड़ा एडटेक स्टार्टअप के ऑडिटर का पद, की थी फॉरेंसिक ऑडिट की मांग

Byju's Crisis: BDO ने उस समय Byju’s का ऑडिटर बनना मंजूर किया था, जब स्टार्टअप ने रेगुलेटर्स के साथ वित्त वर्ष 2021-22 के फाइनेंशियल्स फाइल करने में कई महीनों की देरी की थी। इसके बाद डेलॉयट ने विसंगतियों को चिह्नित करते हुए आखिरकार Byju’s के ऑडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया था

अपडेटेड Sep 07, 2024 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
Byju’s के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने ब्लैकमेल करने की रणनीति का आरोप लगाते हुए फर्म पर पलटवार किया है।

एडटेक स्टार्टअप Byju’s के बढ़ते संकट के बीच इसकी ऑडिटर BDO ने इस्तीफा दे दिया है। BDO (MSKA & Associates) को जून 2023 में 5 साल की अवधि के लिए Byju’s और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का ऑडिटर नियुक्त किया गया था। इससे पहले डेलॉयट ने अनियमितताओं का हवाला देते हुए Byju’s के ऑडिटर के तौर पर इस्तीफा दे दिया था।

मनीकंट्रोल को पता चला है कि BDO ने Byju’s के दिवालिया घोषित होने के एक दिन बाद 17 जुलाई को फोरेंसिक ऑडिट के लिए अनुरोध किया था। वैधानिक आवश्यकताओं के अनुसार, ऑडिटर कंपनी के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर इस तरह के लेटर को शुरू करने के 45 दिनों के अंदर इस्तीफा दे सकता है।

बायजू रवींद्रन ने दिया ब्लैकमेल की रणनीति करार


हालांकि, Byju’s के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने ब्लैकमेल करने की रणनीति का आरोप लगाते हुए फर्म पर पलटवार किया है। रवींद्रन ने 6 सितंबर की देर रात BDO के एक शीर्ष अधिकारी को भेजे अपने ईमेल में कहा, "जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं, Byju’s ने BDO द्वारा किए गए हर अनुरोध को माना है, सिवाय उन अनुरोधों के जिनके लिए हमें नैतिकता और वैधता की सीमाओं को पार करना होगा।"

आगे कहा, "इसके अलावा मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि वित्त वर्ष 2022 की वर्चुअल बोर्ड मीटिंग में, जब ऑडिट रिपोर्ट साफ थी, आपने व्यक्तिगत रूप से पुष्टि की कि ड्यू डिलीजेंस की पूरी प्रक्रिया के बाद आपको हमारे अंतरराष्ट्रीय लेनदेन में धोखाधड़ी या कदाचार का कोई सबूत नहीं मिला। यह आश्वासन सीधे आपसे आया था और हमारे पास इसका रिकॉर्ड है।"

Byju's की दिवालिया कार्यवाही में नया विवाद, विदेशी लेंडर्स के एजेंट को CoC से किया गया बाहर

BDO की ड्यू फीस का किया आंशिक भुगतान

भले ही Byju’s वित्तीय कठिनाइयों से गुजर रहा है, लेकिन सीईओ रवींद्रन ने कहा कि कंपनी अभी भी BDO को ड्यू फीस का आंशिक भुगतान करने में कामयाब रही है। रवींद्रन ने अपने ईमेल में लिखा, "यह मुश्किल समय में साथ मिलकर काम करने की हमारी इच्छा को दर्शाता है। हालांकि, ऐसा लगता है कि BDO के इस्तीफे का असली कारण मैनेजमेंट द्वारा बैक-डेट डॉक्युमेंट्स और फाइलिंग्स के आपके अनुरोध को स्वीकार करने से इनकार करना है। यह अनुरोध अवैध है। हमारे पास इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग्स के रूप में कई सबूत हैं, जहां BDO के सीनियर पार्टनर्स स्पष्ट रूप से हमारी टीम्स से कई बैकडेटेड रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कह रहे हैं। मुझे तो यहां तक पता चला है कि आपके सीनियर पार्टनर ने इस अवैध गतिविधि के लिए खुद ही वैल्यूएशन फर्म की सिफारिश की थी।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।