Credit Cards

इंडिगो एयरलाइंस के प्रमोटर राहुल भाटिया ने लॉन्च की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी

इंटरग्लोब एविएशन के प्रमोटर राहुल भाटिया और टेक महिंद्रा के पूर्व CEO सी. पी. गुरनानी ने एक टेक्नोलॉजी कंपनी लॉन्च की है। इसका नाम AionOS है। यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और हॉस्पैटिलिटी सेक्टर की फर्मों को SaaS प्लेटफॉर्म के जरिये फैसले लेने की प्रक्रिया में मदद करेगी

अपडेटेड Apr 23, 2024 पर 7:02 PM
Story continues below Advertisement
AionOS का इरादा कंपनियों के मौजूदा डेटा साधनों से जुड़कर इंफॉर्मेशन गैप से जुड़े जोखिम को कम करना है

इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के प्रमोटर राहुल भाटिया और टेक महिंद्रा के पूर्व CEO सी. पी. गुरनानी ने एक टेक्नोलॉजी कंपनी लॉन्च की है। इसका नाम AionOS है। यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर ट्रैवल, ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और हॉस्पैटिलिटी सेक्टर की फर्मों को SaaS प्लेटफॉर्म के जरिये फैसले लेने की प्रक्रिया में मदद करेगी।

इंटरग्लोब (इंडिगो एयरलाइंस) का इस कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक है। कंपनी का हेडक्वॉर्टर सिंगापुर में है। हालांकि, इसके ऑफिस दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और चेन्नई में भी होंगे। इंटरग्लोबल के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया ने कहा, 'इंटरग्लोब इनोवेशन हमेशा से इनोवेशन और डिवेलपमेंट में आगे रहा है। मुझे बेहद खुशी है कि हम इस वेंचर में इंटरग्लोब के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं।'

AionOS का काम कंपनियों के मौजूदा डेटा साधनों से जुड़कर इंफॉर्मेशन गैप से जुड़े जोखिम को कम करना है। इसके अतिरिक्त कंपनी यह भी सुनिश्चित करेगी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिजनेस के मौजूदा मॉडल को बेहतर बनाए। कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन सी. पी. गुरनानी ने बताया, 'AionOS में हम अपने Al के नेटिव प्लैटफॉर्म इंटेलियस (Intellios) पर इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के लिए नए मानक तैयार कर रहे हैं। हम SaaS सॉल्यूशंस तैयार कर रहे हैं जो ट्रैवल, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और हॉस्पिटैलिटी जैसी इंडस्ट्रीज इंटिग्रेट करेगी।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।