पहले सैलरीज में देर अब ऐप में तकनीकी खराबी, बढ़ रही है KiranaPro की मुश्किल

KiranaPro बेंगलुरु का स्टार्टअप है। यह खुद को AI-पावर्ड और ONDC-इंटिग्रेटेड क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बताता है। पिछले हफ्ते कंपनी में डेटा लीक होने की खबर आई थी। लेकिन, इस हफ्ते सीईओ ने यह साफ किया कि ऐसा हैकिंग की वजह से नहीं हुआ था

अपडेटेड Jun 07, 2025 पर 6:07 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी ने कुछ नए इनवेस्टर्स से पैसे जुटाए हैं। इनमें दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शामिल हैं। वह कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

ग्रॉसरी स्टार्टअप किरानाप्रो के लिए यह हफ्ता काफी मुश्किल रहा। इसके ऐप में तकनीकी खराबी आई। उधर, कंपनी के एंप्लॉयीज ने समय पर सैलरी नहीं मिलने की शिकायत की है। हालांकि, कंपनी के सीईओ और फाउंडर दीपक रवींद्रन ने कहा है कि यह स्टार्टअप मुश्किलों से बाहर आने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि यह स्टार्टअप बंद होने नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी को संभालने की कोशिश हो रही है।

मई के आखिर में डेटा लीक की खबर आई थी

KiranaPro बेंगलुरु का स्टार्टअप है। यह खुद को AI-पावर्ड और ONDC-इंटिग्रेटेड क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म बताता है। पिछले हफ्ते कंपनी में डेटा लीक होने की खबर आई थी। लेकिन, इस हफ्ते सीईओ ने यह साफ किया कि यह हैकिंग नहीं थी। यह एक ऐसे पूर्व एंप्लॉयी की वजह से हुआ था, जिसने गुस्से में कुछ अहम कोड्स और लॉग्स डिलीट कर दिए थे। इसका असर किराना प्रो के ऐप पर भी पड़ा था। यह मामला 24-25 को हुआ था।


एंप्लॉयीज ने की देर से सैलरी मिलने की शिकायत

रवींद्रन ने कहा, "हम इस प्रोडक्ट  के लिए 2 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। उन्होंने कहा कि ऐप 48 घंटे के अंदर फिर से काम करने लगेगा।" लेकिन, इस कंपनी को सिर्फ टेक्नोलॉजी के स्तर पर दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी कई पूर्व और वर्तमान एंप्लॉयीज को कई हफ्तों और महीनों से सैलरी नहीं मिली है। सबसे पहले CapTable ने सैलरी में देर की खबर दी थी।

पीवी सिंधु ने भी किया है स्टार्टअप में इनवेस्ट

कंपनी के फाउंडर ने कहा है कि 5 जून को ज्यादातर मौजूदा एंप्लॉजी को सैलरी का पेमेंट कर दिया गया है। करीब सभी पूर्व एंप्लॉयीज को भी सैलरी दे दी गई है। इसके लिए कंपनी ने कुछ नए इनवेस्टर्स से पैसे जुटाए हैं। इनमें दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शामिल हैं। वह कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। कंपनी ने पहले इस राउंड में 10 करोड़ जुटाने का प्लान बनाया था। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2024 में कई इनवेस्टर्स से 1.5 करोड़ जुटाए थे।

यह भी पढ़ें: Elon Musk: भारत में जल्द शुरू होगी Starlink की इंटरनेट सर्विस, 850 रुपये का होगा प्लान

सीईओ के व्यवहार को लेकर उठ रहे सवाल

रवींद्र के एंप्लॉयीज को कंपनी से बाहर करने के तरीके पर भी सवाल उठाए गए हैं। बताया जाता है कि एक एंप्लॉयी को सिर्फ सिक लीव लेने के लिए व्हाट्सअप पर नौकरी छोड़ने को कहा गया। रवींद्रन का कहना है कि प्रॉब्लम प्रोडक्ट या आइडिया के मामले में नहीं है बल्कि प्रॉब्लम मेरे साथ है। हाल में उन्होंने एक्स पर अपने व्यवहार के लिए क्षमा मांगी थी। उन्होंने मनीकंट्रोल को बताया कि वह अपनी जगह किसी प्रोफेशनल को कंपनी का सीईओ बनाना चाहते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 07, 2025 5:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।