Credit Cards

स्टार्टअप्स के महाकुंभ में शामिल होने की ये हैं 10 वजहें, ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इंडिया ने स्टार्टअप की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है। कई इंडियन स्टार्पअप्स आज यूनिकॉर्न बन चुके हैं। देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में स्टार्टअप महाकुंभ की बड़ी भूमिका होगी। स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन 3 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच दिल्ली में होने जा रहा है

अपडेटेड Mar 28, 2025 पर 6:05 PM
Story continues below Advertisement
इस इवेंट में 3,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स, 1000 से ज्यादा इनवेस्टर्स और 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में स्टार्टअप महाकुंभ की बड़ी भूमिका होगी। यह महाकुंभ दिल्ली में 3 से 5 अप्रैल के बीच भारत मंडपम में आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट में 3,000 से ज्यादा स्टार्टअप्स, 1000 से ज्यादा इनवेस्टर्स और 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।यह स्टार्टअप्स के लिए काफी बड़ा आयोजन साबित होने जा रहा है।

अगर आप आंत्रप्रेन्योर हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं, इंडस्ट्री के लीडर्स से संपर्क करना चाहते हैं और मूल्यवान जानकारियां हासिल करना चाहते हैं तो आपको स्टार्टअप महाकुंभ (Startups Mahakumbh) में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है।

1. निवेशकों से मिलने और अट्रैक्ट करने का मौका

इस महाकुंभ में 1000 से ज्यादा निवेशक, इंकुबेटर्स और 5000 से ज्यादा आंत्रप्रेन्योर्स शामिल होंगे। स्टार्टअप्स के लिए यह इन निवेशकों के साथ बातचीत करने और अपने बिजनेस के विस्तार के लिए फंडिंग जुटाने का बड़ा अवसर होगा।


2. स्टार्टअप महारथी चैलेंज

इस दौरान एक मजेदार कॉम्पिटिशन का आयोजन होगा। इसके जरिए अगल-अलग 10 सेक्टर्स के होनहार स्टार्टअप्स की पहचान होगी। इसमे हिस्सा लेने वाले पार्टिसिपेंट्स को DPIIT की रिकॉग्निशन मिलेगी। इंडस्ट्री लीडर्स की मेंटॉरशिप मिलेगी। 30 करोड़ के फंडिंग पूल से सहायता प्राप्त करने का मौका मिलेगा। साथ ही टॉप स्टार्टअप्स को 5 लाख रुपये तक का ग्रांट मिलेगा।

3. ग्लोबल एक्सपोजर का लाभ

इस इवेंट में 50 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं। इसलिए यह ग्लोबल ऑडियंस को अपने इनोवेशन के बारे में बताने का बड़ा मौका होगा। इस प्रोसेस के जरिए चुने गए स्टार्टअप्स को स्टार्टअप इंडिया के जरिए ग्लोबल एक्सपोजर मिलेगा। वे ग्लोबर इनवेस्टर्स, कॉर्पोरेट लीडर्स से संपर्क कर सकेंगे।

4. थिमैटिक पैवेलियन में इनोवेशन का प्रदर्शन

इस महाकुंभ में कई इंडस्ट्रीज के लिए डेडिकेटेड पैवेलियन बनाए जाएंगे। स्टार्टअप्स इन पैवेलियन में अपने इनोवेशन को दिखा सकेंगे। यह उनके लिए इस तरह निवेशकों, पॉलिसीमेकर्स और संभावित पार्टनर्स का ध्यान आकर्षित करने का बड़ा मौका होगा।

5. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका

यह स्टार्टअप महाकुंभ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से सीखने का बड़ा मौका होगा। आंत्रप्रेन्योर्स, इनवेस्टर्स और पॉलिसीमेकर्स के पैनल डिस्कशन से बहुत अच्छा जानकारियां बाहर आएंगी। इस इवेंट में एक्सक्लूसिव मेन्टॉरिंग जोंस बनाए जाएंगे। इनमें फाउंडर्स को इंडस्ट्री के टॉप लीडर्स, इनवेस्टर्स और मेन्टॉर्स से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा।

6. एक्सक्लूसिव इनवेस्टर राउंडटेबल्स

इस महाकुंभ में स्टार्टअप्स फाउंडर्स को कॉर्पोरेट लीडर्स, एंजल इनवेस्टर्स और कैपिटलिस्ट के साथ एक्सक्लूसिव राउंडटेबल्स डिस्कशन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें लंबी अवधि में अपने बिजनेस के विस्तार में काफी मदद मिलेगी।

7. टारगेट ऑडियंस के बीच लॉन्चिंग का मौका

स्टार्टअप्स अपने नए इनोवेशन को इस इवेंट में लॉन्च कर सकेंगे। इससे उन्हें इनवेस्टर्स, इंडस्ट्री लीडर्स और संभावित ग्राहकों के सामने अपना विजन पेश करने का मौका मिलेगा। उनके इनोवेशन और प्रोडक्ट्स को मीडिया कवरेज भी मिलेगा।

8. टॉप टैलेंट की हायरिंग

जो स्टार्टअप्स अपनी टीम का विस्तार करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्टार्टअप महाकुंभ बड़ा मौका होगा। वे इस बड़े इवेंट का इस्तेमाल टैलेंट अट्रैक्ट करने के लिए कर सकते हैं। इस आयोजन में इंडस्ट्री से जुड़े काफी संख्या में टैलेंट मौजूद होंगे।

9. भविष्य के आंत्रप्रेन्योर्स के लिए प्रेरणा

इस मौके पर आयोजित होने वाला फ्यूचरप्रेन्योर्स प्रोग्राम टॉप कॉलेजों के यंग इनोवेटर्स के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। यंग इनोवेटर्स अपने AI आधारित सॉल्यूशन को इस मौके पर पेश कर सकेंगे। वे करोड़ रुपये के प्राइज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकेंगे।

10. हर स्केल के स्टार्टअप के लिए जरूरी

अगर आप अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो आंत्रप्रेनयोर्स ईकोसिस्टम के दिग्गजों के बीच जाने से आपको कई तरह की जानकारियां मिल सकेंगी। यह हर स्केल के स्टार्टअप को आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी।

स्टार्टअप महाकुंभ के लिए ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

-आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://startupmahakumbh.org/ पर जाना होगा। यहां आपको इवेंट के बारे में सभी जानकारियां मिल जाएंगी।

-आपको वेबसाइट के पेज पर 'रजिस्टर नाउ' पर क्लिक करना होगा। फिर अपनी कैटेगरी की जानकारी देनी होगी।

-आपको अप्लिकेशन फॉर्म में अपने बिजनेस, उद्देश्य और दिलचस्पी से जुड़ी बातें बतानी होंगी।

-जरूरत पड़ने पर आपको पेमेंट करना होगा, जिससे आपका पार्टसिपेशन कनफर्म हो जाएगा।

-रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक कनफर्मेशन ईमेल मिलेगा। इसमें इवेंट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी होगी।

आप चाहे नया आंत्रप्रेन्योर हैं, ग्रोथ स्टेज के स्टार्पअप हैं या ऐसे इंडस्ट्री लीडर हैं, जिसे नए मौकों की तलाश है तो स्टार्टअप महाकुंभ 2025 आपके लिए सही जगह है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।