आकाश जाधव का कारपूल ऐप आज हजारों यूजर्स के लाखों रुपये बचा रहा है, जानिए GoPool की दिलचस्प कहानी

कई बड़े बिजनेस आइडिया का जन्म रोजाना की जिंदगी के अनुभव से होता है। GoPool की भी ऐसी ही कहानी है। आकाश जाधव को बेंगलुरु की फ्लाइट में आया आइडिया आज हजारों यूजर्स के लाखों रुपये बचा रहा है

अपडेटेड May 13, 2024 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
37 साल के आकाश जाधव ने पुणे के एमआईटी से इंफॉर्नेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है। उन्हें सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री का 13 साल का अनुभव है।

कई बार बड़ा आइडिया रोजाना की जिंदगी के अनुभव से सामने आता है। कुछ लोग उसे बिजनेस आइडिया में बदल देते हैं। गोपूल का आइडिया इसी तरह आकाश जाधव के दिमाग में आया था। नौकरी करते हुए उन्होंने इस आइडिया पर काम करना शुरू किया। इस बिजनेस आइडिया के कामयाब होने पर उन्होंने इसे फुल टाइम देने के लिए नौकरी छोड़ दी है। गोपूल की शुरुआत पिछले साल फरवरी में हुई थी। इस साल फरवरी में जाधव ने अपनी नौकरी छोड़ इस पर फोकस करना शुरू किया है। सबसे खास बात यह है कि उनका यह बिजनेस आइडिया आज हजारों लोगों के पैसे बचा रहा है। इनमें ज्यादातर हमारे और आपके जैसे आम लोग हैं, जिनके लिए हर पैसा अहम है।

हजारों यूजर्स के पैसे बचा रहा गोपूल

37 साल के जाधव ने पुणे के एमआईटी से इंफॉर्नेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है। उन्हें सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री का 13 साल का अनुभव है। दरअसल, जाधव बेंगुलुरु की फ्लाइट में थे। एक साथी पैसेंजर की बातचीत से उन्हें पता लगा कि वह भी बेंगलुरु में इलेट्रॉनिक सिटी जा रही है। जाधव ने प्लेन से उतरने के बाद साथी पैसेंजर से पूछा कि अगर वह उनके साथ कैब में इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक जाना चाहें तो इससे दोनों के पैसे बचेंगे। साथी पैसेंजर ने उनका ऑफर झट से स्वीकार कर लिया। इस तरह कैब का 1,500 रुपये का किराया दो लोगों में बंट गया। दोनों में से प्रत्येक के 750 रुपये बच गए। इस आइडिया को जाधव ने बिजनेस आइडिया में बदलने का फैसला किया।


ऐप के 25,000 से ज्यादा यूजर्स

GoPool ऐसा ऐप है, जिसकी मदद से पैसेंजर कैब की अपनी ट्रिप शुरू होने से पहले साथी पैसेंजर की तलाश कर सकता है। इससे एयरपोर्ट आने और एयरपोर्ट से घर जाने का पैसेंजर का कुल खर्च काफी घट जाता है। आज इस ऐप की सुविधा बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा और पुणे में उपलब्ध है। जाधव ने कहा, "हमारे यूजर्स की संख्या करीब 25,000 हो गई है। पिछले हफ्ते से हर हफ्ते 50 से 125 नए यूजर्स इस ऐप से जुड़ रहे हैं।" उन्होंने बताया कि इस आइडिया से पहले उन्होंने छह दूसरे आइडिया को आजमाया था। लेकिन, उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

इस साल दिसंबर तक 10 लाख निवेश करेंगे जाधव

जाधव ने खुद के पैसे से अपने स्टार्टअप में निवेश किया। उन्होंने सर्वर बिल, ओटीपी सर्विसेज, बिजनेस रजिस्ट्रेशन और मार्केटिंग आदि पर 1.5 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ऐप को बनाने पर मुझे खर्च नहीं करना पड़ा, क्योंकि मैने खुद इसे बनाया। उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर तक वह इस ऐप पर 10 लाख रुपये का निवेश करने वाले हैं। यह पैसा सेविंग्स का है। उनका प्लान गोपूल की सेवाएं दूसरे शहरों में उपलब्ध कराने और इसे ग्लोबल बनाने की है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 13, 2024 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।