Wipro News: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो स्टार्टअप पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी ने आज 26 फरवरी को ऐलान किया है कि यह अपनी वेंचर इकाई विप्रो वेंचर्स में इसकी लेटेस्ट राउंड फंडिंग में 20 करोड़ डॉलर डालेगी। विप्रो वेंचर्स करीब 10 साल पहले बना था और चौथी बार यह फंडिंग जुटा रही है। विप्रो ने प्रेस रिलीज में कहा कि यह शुरुआती से लेकर मिड-स्टेज के स्टार्टअप्स में निवेश बढ़ाएगी। विप्रो के सीईओ और एमडी Srini Pallia का कहना है कि विप्रो वेंचर्स रणनीतिक रूप से ऐसी स्थिति में है कि तकनीकी खोज को लेकर यह दुनिया भर के स्टार्टअप में पैसे लगा सकता है। विप्रो के सीएमडी ने कहा कि निवेश का ऐलान स्टार्टअप को तेजी से आगे बढ़ाने और उन्हें नई चीजों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विप्रो की प्रतिबद्धता को दिखाता है।