Credit Cards

अब खाना मंगाना हो सकता है महंगा! जोमैटो ने मार्जिन बढ़ाने के लिए पेश किया 'लॉन्ग-डिस्टेंस फीस', जानिए क्या है ये?

Zomato: अगर डिलीवरी का स्थान रेस्टोरेंट या क्लाउड किचन से 4-6 किलोमीटर दूर है और ऑर्डर का मूल्य ₹150 से अधिक है, तो रेस्टोरेंट को प्रति ऑर्डर ₹20 का अतिरिक्त लॉन्ग-डिस्टेंस शुल्क देना होगा

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement
Zomato यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि राइडर्स को अधिक भुगतान किया जाए

Zomato News: अगर आप भी बाहर से खाना मंगाते हैं तो हो सकता है कि आपका अगला ऑर्डर पहले से थोड़ा महंगा हो जाए! दरअसल फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनी जोमैटो की पैरेंट कंपनी Eternal ने रेस्टोरेंट के लिए ऑर्डर्स को सर्विस देना महंगा कर दिया है। खासकर उन ऑर्डर्स को जो कुछ किलोमीटर दूर से आते हैं। कंपनी का टारगेट अब हर ऑर्डर को अधिक मुनाफे वाला बनाना है। जोमैटो अब रेस्टोरेंट से उन ऑर्डर्स पर एक्स्ट्रा 'लॉन्ग-डिस्टेंस फीस' मांग रहा है जो 4 किलोमीटर से अधिक दूरी पर डिलीवर किए जाते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह यूजर्स के लिए डिलीवरी फीस में कोई बदलाव करेगी या नहीं।

रेस्टोरेंट को देनी होगी 'लॉन्ग-डिस्टेंस फीस'

अगर डिलीवरी का स्थान रेस्टोरेंट या क्लाउड किचन से 4-6 किलोमीटर दूर है और ऑर्डर का मूल्य ₹150 से अधिक है, तो रेस्टोरेंट को प्रति ऑर्डर ₹20 का अतिरिक्त लॉन्ग-डिस्टेंस शुल्क देना होगा। वहीं अगर डिलीवरी स्थान 6 किलोमीटर से अधिक दूर है, तो यह शुल्क दोगुना हो जाएगा, और रेस्टोरेंट को उसी ऑर्डर मूल्य के लिए प्रति ऑर्डर ₹40 का भुगतान करना होगा। वहीं छोटे ऑर्डर्स के लिए, जो ₹0-150 मूल्य सीमा में आते हैं, रेस्टोरेंट को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा यदि ऑर्डर 6 किलोमीटर के भीतर डिलीवर किया जाता है। हालांकि, यदि ये छोटे ऑर्डर 6 किलोमीटर से अधिक दूरी पर डिलीवर किए जाते हैं, तो जोमैटो रेस्टोरेंट से प्रति ऑर्डर ₹40 वसूल करेगा।

Eternal ने कहा, 'हमारा प्रयास है कि प्रत्येक ऑर्डर आपके और हमारे लिए लाभदायक हो। हालांकि पहले ऐसा कोई शुल्क नहीं था। मनीकंट्रोल ने जिन चार रेस्टोरेंट मालिकों से बात की, उन्होंने बताया कि एटरनल ने पिछले कुछ दिनों में ही इन प्रस्तावों को पेश करना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त शुल्क उन्हें दूर से आने वाले ऑर्डर्स को सर्विस देने से रोकेगा।

जोमैटो ला रही 'विजिबिलिटी एश्योरेंस प्लान'

एक्स्ट्रा शुल्क के अलावा जोमैटो ने ब्रांडों के लिए एक नई विजिबिलिटी एश्योरेंस योजना भी प्रस्तावित की है, जहां ब्रांड प्रत्येक रेस्टोरेंट पहचान (RID) के लिए प्रति माह लगभग ₹6,000-6,500 का भुगतान कर सकते हैं, और अपने व्यवसाय के लिए राइडर की अवेलेबिलिटी बढ़ा सकते हैं। एक रेस्टोरेंट मालिक ने मनीकंट्रोल को बताया, 'इस योजना के तहत, मुझे अपने द्वारा संचालित प्रत्येक फूड ब्रांड के लिए लगभग ₹6,000 का भुगतान करने के लिए कहा गया है और मुझे प्रायोरिटी के आधार पर राइडर मिलेंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि मेरे ऑर्डर तेजी से पूरे हों।


हालांकि विजिबिलिटी प्लान अभी भी रोलआउट चरणों में है और सभी रेस्टोरेंट्स को प्रस्तावित नहीं की गई है, यह आने वाले हफ्तों में चरणों में किया जाएगा। इसके साथ ही ईटर्नल अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त बनाने की तैयारी कर रहा है और यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि राइडर्स को अधिक भुगतान किया जाए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।