पंजाब एंड सिंध बैंक के बॉस स्वरूप कुमार साहा बन सकते हैं बंधन बैंक के नए CEO

बंधन बैंक के पास नया बॉस चुनने के लिए अभी एक महीना से भी ज्यादा का समय बचा है। हालांकि, मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि बैंक के नए मुखिया के लिए नाम लगभग तय हो चुका है। पंजाब और सिंध बैंक के CEO स्वरूप कुमार साहा बंधन बैंक के अगले सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हो सकते हैं। बंधन बैंक ने जिन उम्मीदवारों को इस पद के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है, उनमें साहा सबसे ऊपर हैं

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 2:56 PM
Story continues below Advertisement
बंधन बैंक ने बैंकिंग रेगुलेटर को तीन नामों के सुझाव दिए हैं और ऐसा लगता है कि साहा के नाम को RBI की मंजूरी मिल गई है।

बंधन बैंक के पास नया बॉस चुनने के लिए अभी एक महीना से भी ज्यादा का समय बचा है। हालांकि, मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि बैंक के नए मुखिया के लिए नाम लगभग तय हो चुका है। पंजाब और सिंध बैंक के CEO स्वरूप कुमार साहा बंधन बैंक के अगले सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर हो सकते हैं। बंधन बैंक ने जिन उम्मीदवारों को इस पद के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है, उनमें साहा सबसे ऊपर हैं।

मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि साहार की नियुक्ति के प्रस्ताव की रिजर्व बैंक जांच-पड़ताल कर सकता है और यह नियुक्ति मंजूरी के अंतिम दौर में है। एक सूत्र ने बताया, ' बंधन बैंक की नॉमिनेशन और रेम्यूनिरेशन कमेटी बोर्ड के पास कुछ नामों की सिफारिश की थी और बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। संभावित CEO उम्मीदवारों के नाम विचार के लिए बैंकिंग रेगुलेटर को भेज दिए गए हैं।'

बंधन बैंक ने बैंकिंग रेगुलेटर को तीन नामों के सुझाव दिए हैं और ऐसा लगता है कि साहा के नाम को रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है। मामले से वाकिफ एक और सूत्र ने बताया, 'बंधन बैंक के नए CEO के बारे में जल्द ऐलान किया जा सकता है।' बैंक ने CEO की तलाश के लिए ग्लोबल सर्च फर्म एगॉन जेह्नडर (Egon Zehnder) की नियुक्ति की थी।


साहा की नियुक्ति की पुष्टि के सिलसिले में बंधन बैंक को भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला। पंजाब एंड सिंघ बैंक के प्रवक्ता का कहना था, ' हम इस तरह के किसी भी घटनाक्रम से वाकिफ नहीं है।' साहा ने भी इस सिलसिले में भेजे गए SMSका कोई जवाब नहीं दिया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2024 2:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।