Swiggy ने लॉन्च किया One BLCK प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम, 299 रुपये में मिलेंगी कई बेहतरीन सुविधाएं

Swiggy ने कहा कि One BLCK प्रोग्राम के तहत डाइनिंग आउट पर मुफ्त में कॉकटेल, ड्रिंक्स, या डेसर्ट जैसे खास बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा, मेंबर्स को प्राथमिकता के साथ सबसे पहले कस्टमर सर्विस दी जाएगी। इन एक्सक्लुसिव फीचर्स के अलावा मेंबर्स को वर्तमान स्विगी वन मेंबरशिप के सभी बेनिफिट्स भी मिलते हैं

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
Swiggy ने 'One BLCK' नाम का एक एक्सक्लुसिव, इनवाइट-ओनली प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू किया है।

Swiggy ने 'One BLCK' नाम का एक एक्सक्लुसिव, इनवाइट-ओनली प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम को कंपनी की सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे 299 रुपये में तीन महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसे सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को सभी फूड ऑर्डर्स पर फास्ट डिलीवरी मिलेगी। कंपनी ने इसमें मेंबर्स के लिए ऑन-टाइम डिलीवरी गारंटी का दावा किया है।

Swiggy One BLCK मेंबर्स को मिलेंगे ये बेनिफिट्स

स्विगी ने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत डाइनिंग आउट पर मुफ्त में कॉकटेल, ड्रिंक्स, या डेसर्ट जैसे खास बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा, मेंबर्स को प्राथमिकता के साथ सबसे पहले कस्टमर सर्विस दी जाएगी। इन एक्सक्लुसिव फीचर्स के अलावा मेंबर्स को वर्तमान स्विगी वन मेंबरशिप के सभी बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें फूड और इंस्टामार्ट ऑर्डर पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी और साथ ही एक्सक्लुसिव डिस्काउंट शामिल हैं।


Swiggy के को-फाउंडर का बयान

स्विगी के को-फाउंडर फणी किशन ने कहा, "हम स्विगी One BLCK को पेश करते हुए रोमांचित हैं, जिसे उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है जो स्विगी से बेहतर सर्विस, कन्वीनियंस और एक्सक्लुसिव प्रिविलेज की मांग करते हैं।" मौजूदा स्विगी वन मेंबर्स प्रीमियम टियर में अपग्रेड कर सकते हैं।

इससे पहले नवंबर में ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि स्विगी ने “Yello” नामक एक नई सर्विस प्रोग्राम शुरू की है। इसका मकसद यूजर्स को कई प्रोफेशनल्स से जोड़ना है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से यूजर्स वकील, चिकित्सक, फिटनेस ट्रेनर, ज्योतिषी और आहार विशेषज्ञ जैसे प्रोफेशनल की सर्विस प्राप्त कर सकते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 11, 2024 7:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।