Credit Cards

UK में कार बैटरी का प्लांट लगाएगा टाटा ग्रुप, 4 अरब पाउंड निवेश करने के प्लान से शेयरों में आई तेजी

Tata Gigafactory: गीगाफैक्टरी लगाने को लेकर टाटा ग्रुप ने सरकार ने वित्तीय सपोर्ट की मांग की थी। इस साल अप्रैल में JLR के CEO एड्रियन मारडेल (Adrian Mardell) ने पत्रकारों को बताया था कि टाटा ग्रुप यूरोप में नई गीगाफैक्टरी लगाने को लेकर स्पष्ट है

अपडेटेड Jul 19, 2023 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
Tata Gigafactory: ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के इतिहास में यह देश का अब तक का सबसे अहम प्रोजेक्ट है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Group Share Price: टाटा ग्रुप ने 19 जुलाई को ऐलान किया कि वह यूके की कार बैट्री फैक्टरी में 4 अरब डॉलर का निवेश करेगी।ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के इतिहास में यह देश का अब तक का सबसे अहम प्रोजेक्ट है। गीगाफैक्टरी लगाने को लेकर टाटा ग्रुप ने सरकार ने वित्तीय सपोर्ट की मांग की थी। इस साल अप्रैल में JLR के CEO एड्रियन मारडेल (Adrian Mardell) ने पत्रकारों को बताया था कि टाटा ग्रुप यूरोप में नई गीगाफैक्टरी लगाने को लेकर स्पष्ट है।

    यूके का यह बैटरी प्लांट टाटा ग्रुप का देश से बाहर पहली गीगाफैक्टरी होगी। कंपनी इसमें 4 अरब पाउंड्स यानी 5.2 अरब डॉलर का निवेश करेगी।

    Tata Motors के शेयरों में तेजी


    टाटा ग्रुप के यूके प्लान से निवेशकों में 19 जुलाई को भारी उत्साह नजर आया। दोपहर 12.55 पर टाटा मोटर्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई और इसके शेयर 625.30 रुपए पर पहुंच गए। यह दिन का हाइएस्ट लेवल है। NSE पर टाटा मोटर्स के शेयर दोपहर 1.21 पर 1.44 फीसदी तेजी के साथ 620.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

    टाटा मोटर्स की लग्जरी यूनिट जगुआर एंड लैंड रोवर (Jaguar and Land Rover) की ग्रोथ से कंपनी को काफी फायदा हुआ है। यही वजह है कि इस साल अब तक टाटा मोटर्स के शेयरों में 60 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है।

    सरकार ने कहा कि इस प्लांट से 4000 नए जॉब मिलेंगे। माना जा रहा है कि सप्लाई चेन में नए रोल मिलेंगे।

    टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रेशेखरन ने कहा, "इस स्ट्रैटेजिक निवेश से टाटा ग्रुप यूके में अपने कमिटमेंट को मजबूत कर रहा है।"

    इसी साल अप्रैल में JLR के चीफ एग्जीक्यूटिव एड्रियन मार्डेल ने बताया था कि टाटा ग्रुप यूरोप में एक गीगाफैक्टरी लगाने की तैयारी में है। उस वक्त माना जा रहा था कि कंपनी स्पेन में अपना प्लांट लगा सकती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।